चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट : राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता का संदेश लेकर निकला ‘यूनिटी मार्च’

Ad
ख़बर शेयर करें -

लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर लोहाघाट में ‘यूनिटी मार्च’ का भव्य आयोजन

लोहाघाट/चम्पावत। भारत के लौह पुरुष एवं महान राष्ट्र निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर, भारत सरकार के युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में लोहाघाट में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के अंतर्गत एक भव्य ‘यूनिटी मार्च’ (पदयात्रा) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, युवाओं एवं आमजन ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Ad

यूनिटी मार्च का शुभारंभ शिशु मंदिर से हुआ। मार्च को भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद समंत, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भजपा नेता निर्मल मेहरा, मुकेश कलखुड़िया, हिमेश कलखुड़िया एवं अपर जिलाधिकारी कृष्णा नाथ गोस्वामी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मार्च शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर रामलीला मैदान एवं मीना बाजार मार्ग से होते हुए कोलीढेक झील पर संपन्न हुआ। मार्च के दौरान दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडेय ने उत्तराखंड के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कालू महरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पदयात्रा के माध्यम से केवल राष्ट्रीय एकता का संदेश ही नहीं, बल्कि नशा मुक्ति, जल संरक्षण, मतदाता जागरूकता (SVEEP) तथा विधिक सेवा प्राधिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडेय ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और देश की अखंडता एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने का संकल्प दोहराने का आह्वान किया।

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री पांडेय ने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने सम्पूर्ण भारत को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी। यह उनके दूरदर्शी नेतृत्व, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है।

भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत ने कहा कि सरदार पटेल का देश की एकता और अखंडता में योगदान अद्वितीय रहा है। उनका जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। वे सच्चे अर्थों में लौह पुरुष थे, जिन्होंने भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लोहाघाट, ऑकलैंड, विद्या मंदिर, डीएवी, होली विजडम, सरस्वती शिशु मंदिर, हीरालाल भट्ट बालिका विद्या मंदिर, केंद्रीय विद्यालय, अल्पाइन, स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानदीप विद्या मंदिर, सी अकादमी एवं मल्लिकार्जुन के छात्र-छात्राओं सहित एनसीसी कैडेट्स, 36वीं बटालियन आईटीबीपी के जवान तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, पूर्व विधायक लोहाघाट पूरन फर्त्याल, भाजपा नेता सतीश पांडेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट, डीओ पीआरडी जसवंत खड़ायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।