लोहाघाट की डॉ.प्रगति गड़कोटी का पीजी सर्जरी के लिए हुआ चयन
लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट निवासी डॉ. प्रगति गड़कोटी का चयन पीजी सर्जरी के लिए हुआ है। डॉ. प्रगति के चयन पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रगति के पिता दीपक गड़कोटी राजकीय ठेकेदार, प्रमुख राज्य आंदोलनकारी एवं नगर के प्रमुख व्यवसायी तथा माता गृहणी हैं एवं छोटे भाई वर्तमान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। प्रगति के दादा अंबादत्त गड़कोटी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं। प्रगति प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी की भतीजी हैं। डॉ. प्रगति के चयन पर परिजनों के साथ ही विवेक ओली, सतीश चंद्र पांडे, जीवन गहतोड़ी, भुवन जोशी, सचिन जोशी सहित क्षेत्र वासियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

