जनपद चम्पावतधर्मनवीनतम

चम्पावत में मां नंदा सुनंदा महोत्सव: देव डांगरों ने कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यालय में चल रहे मां नंदा सुनंदा महोत्सव के दूसरे दिन सुबह से ही बालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया। विशेष पूजन और अनुष्ठान संपन्न हुए। श्रद्धालुओं ने मां नंदा सुनंदा की पूजा कर मन्नत मांगी। देर शाम देव डांगर और बड़ी संख्या में श्रद्धालु रौल्यूड़ा पहुंचे और उन्होंने स्थानीय नौले में स्नान कर कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया।


विधि विधान के साथ हुए इस धार्मिक कार्यक्रम में देव डांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। देव डांगर देवी लाल वर्मा की अगुवाई में शान्ति पटवा, तारा पट्वा, हरिप्रिया पट्वा, गौरव वर्मा, सौरभ वर्मा, विवेकानंद बिष्ट, रवि पट्वा आदि के शरीर में अवतरित देवी देवताओं ने कदली वृक्ष को चिन्हित किया। इस कदली वृक्ष को रविवार के दिन बालेश्वर मंदिर में लाकर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। देर शाम से मंदिर में भजन कीर्तनों का दौर शुरू हो गया। इससे पूर्व दिन भर मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम हुए। पुरोहित विनोद पांडेय, गिरीश कलौनी, दीपक कुलेठा के मंत्रोच्चारण के बीच देवीलाल वर्मा, एनडी गड़कोटी, सुधीर साह, निर्मल पुनेठा, महेन्द्र तड़ागी, दिनेश पट्वा, नरेश जोशी ने विभिन्न पूजा.अनुष्ठान संपन्न किए। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शंकर दत्त पांडेय, सचिव विकास साह, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, सभासद रोहित बिष्ट, कमल गिरी गोस्वामी, राजेन्द्र गहतोड़ी, प्रदीप बोहरा, अमित वर्मा, मुकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
चम्पावत। महोत्सव के तहत शनिवार को जूनियर व सीनियर वर्ग की निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय स्कूलों के 138 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता संपन्न कराने में रितेश राय, रवि पट्वा, गौरव पांडेय, सूरज पट्वा, प्रखर वर्मा, निखिल वर्मा, मानस वर्मा, कमल बिष्ट आदि ने सहयोग दिया।

महोत्सव में आज
प्रातः 6 बजे कदली वृक्ष आगमन
माँ नंदा.सुनंदा प्राण प्रतिष्ठा
दिन में विशेष पूजा अनुष्ठान
सायं 7 बजे माँ नंदा.सुनंदा की विशेष आरती
रात्रि 8 बजे भजन.कीर्तन