चम्पावत में एक सितंबर से होगा मॉं नंदा-सुनंदा महोत्सव, स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं होंगी

चम्पावत। जिला मुख्यालय के बालेश्वर मंदिर में आयोजित होने वाला मॉ नंदा सुनंदा महोत्सव इस बार एक सितंबर से होगा। दो सितंबर को स्कूली बच्चों की कलश यात्रा व झांकी निकाली जाएगी। सात सितंबर को विशाल भंडारा होगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन कर रूपरेखा तय की गई।
मां नंदा सुनंदा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय की अध्यक्षता और सचिव विकास साह के संचालन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तय हुआ कि 01 सितंबर गुरूवार को प्रातः 6 बजे देव डंगरियों का स्नान और वेदी निर्माण किया जाएगा। 02 सितंबर शुक्रवार को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा, झांकी गणेश पूजन, मातृका पूजन, नवग्रह पूजन, वास्तु पूजन, चौंसठ योगिनी पूजन, क्षेत्रपाल पूजन होगा। 03 सितंबर शनिवार को शिव पूजन, हनुमान पूजन, वेदी पूजन, सायं चार बजे कदली वृक्ष आमंत्रण होगा। 04 सितंबर रविवार को प्रातः 6 बजे कदली वृक्ष आगमन, मां नंदा.सुनंदा प्राण प्रतिष्ठा, रात्रि 12 बजे मां नंदा.सुनंदा का तन्त्रोक्त पूजन व भोग लगया जाएगा। 05 सितंबर सोमवार को विशेष पूजन, कन्या पूजन, रात्रि 12 बजे मां नंदा-सुनंदा का तन्त्रोक्त पूजन व भोग लगया जाएगा। 06 सितंबर मंगलवार को मंडल पूजन, हवन, पूर्णाहूति, दोपहर ढाई बजे डोल यात्रा एवं मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। वहीं सात 07 सितंबर को बालेश्वर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य संरक्षक देवीलाल वर्मा, प्रकाश पांडेय, अमित वर्मा, सभासद रोहित बिष्ट, एनडी गडकोटी, पवन गिरी, नरेश जोशी, सुधीर साह, निर्मल पुनेठा, रितेश राय, गौरव वर्मा, एडवोकेट गौरव पाण्डेय, अजय पुनेठा, सूरज पटवा, प्रदीप पटवा, सौरभ वर्मा, निखिल वर्मा, प्रखर वर्मा आदि मौजूद रहे।
फैंसी ड्रेस व स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं होंगी
चम्पावत। महोत्सव में इस बार बच्चों की फैंसी ड्रेस और स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं भी होंगी। जिसमें निबंध, चित्रकला, सुलेख, मेहंदी, सामान्य ज्ञान आदि प्रतियोगिता शामिल रहेंगी। आयोजन समिति के पदाधिकारी इस संबंध में विद्यालयों में संपर्क करेंगे।

