मां पूर्णागिरि मेला # नवरात्र में भी नहीं पकड़ पाया रफ्तार, श्रद्धालुओं की संख्या में आई भारी गिरावट
टनकपुर। कोरोना के बढ़ते प्रभाव का मां पूर्णागिरि धाम के मेले में भी खासा असर पड़ा है। 30 मार्च को शुरू हुए मेले के शुरुआत में श्रद्धालुओं की संख्या कुछ ठीकठाक नजर आ रही थी, उसके बाद धीरे धीरे कम होने लगी। इससे पुजारियों व व्यापारियों की चिंताएं बढ़ने लगी। पिछली बार कोरोना की मार से धाम के पुजारी व व्यापारी बुरी तरह से प्रभावित हुए थे। इस बार कुछ उम्मीद नजर आ रही थी। उनको लगा कि नवरात्र में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, लेकिन ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। पहले नवरात्र को छह से आठ हजार श्रद्धालु पहुंचे थे, लेकिन धीरे धीरे उनकी आवक कम होती गई। गुरुवार को नवरात्र के तीसरे दिन केवल डेढ़—दो हजार श्रद्धालु ही मां के दर्शनों को पहुंचे। इसके पीछे कोरोना का फिर से बढ़ता हुआ प्रभाव माना जा रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट के चलते पूर्णागिरि के व्यापारियों के चेहरे में लगातार मायूसी नजर आ रही है। गौरतलब है कि गुरुवार को यूपी में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग थी। माना जा रहा है कि इस वजह से भी श्रद्धालुओं की आवक कम रही होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से मंदिर क्षेत्र एवं टनकपुर व बनबसा में जगह जगह सैनेटाइजेशन एवं दर्शनार्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से मोबाइल मेडिकल टीमों का गठन कर उन्हें जगह जगह तैनात किया गया है।