उत्तराखण्ड

झूला खेलते खेलते बुझ गया घर का इकलौता चिराग, परिजनों में कोहराम

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक बेहद ही दुखद घटना घटी है। वहां के कफलीगैर तरमोली गांव में झूला झूल रहे एक मासूम की फंदा लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से जहां क्षेत्र में शोक की लहर है वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंची राज्य से पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बागेश्वर जनपद के काफलीगैर तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र के तरमोली गांव निवासी गोविंद सिंह के 12 वर्षीय पुत्र अमन घर के पास ही झूला झूल रहा था। इस दौरान अमन के गले में रस्सी का फंदा लग गया। जिस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। राजस्व पुलिस उपनिरीक्षक तारा दत्त पाठक ने बताया है कि अमन राजकीय हाईस्कूल तरमोली में कक्षा सातवीं का छात्र था। और वह अपने घर का इकलौता चिराग था। उसकी मौत से जहां उसके परिजनों में कोहराम मचा है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड