विश्व ओलंपिक दिवस पर टनकपुर में होगा मुख्य कार्यक्रम, जुटेंगे पांच हजार खिलाड़ी
टनकपुर। उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन ने इस बार 23 जून को विश्व ओलंपिक दिवस का मुख्य कार्यक्रम नगर के स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व 17 जून से विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी और 23 जून को सद्भावना दौड़ होगी। इसमें पांच हजार खिलाड़ियों को शामिल कराने का लक्ष्य रखा गया है। एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने सोमवार को आयोजन की तैयारी के लिए खेल विभाग के कर्मचारियों और प्रशिक्षकों के साथ बैठक की।
महासचिव डीके सिंह ने बताया है कि खेल विभाग के सहयोग से ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से इस बार टनकपुर में विश्व ओलंपिक दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी है। इसके तहत विश्व ओलंपिक दिवस से एक सप्ताह पूर्व से एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबाल, हैंडबाल, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें प्रदेश के हर वर्ग के खिलाड़ियों का प्रतिभाग कराया जाएगा। बैठक में स्टेडियम प्रभारी मुकेश चंद्र शर्मा, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश कुमार, चम्पा मटियानी, अवतार सिंह, ललित कुमार, रेखा पांडेय, आशा पांडेय, अविनाश कुमार, आरबी मल, इमरान अली, विजय रावत, तुलसी, मनीषा, जयंती, मनीषा जोशी, अमन जोशी, सुभाष पांडेय, पवनेश पाटनी, विकास जोशी, दीपक पचौली, सूरज पांडेय आदि मौजूद रहे।