जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

गडकरी कल टनकपुर में करेंगे कुमाऊं मंडल की सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास, सीएम धामी भी रहेंगे मौजूद

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मंगलवार 13 फरवरी को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जनपद चम्पावत के टनकपुर में आ रहे हैं। इस प्रस्तावित दौरे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान टनकपुर में किया जाना है। केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री धामी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर सोमवार को सांसद अजय टम्टा की उपस्थिति में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बैठक की। साथ ही कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग में साफ सफाई को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए। साथ ही नगर की सफाई व्यवस्था के लिए नगर पालिका, स्टेज निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा आयोजित कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल की सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाना है। उन्होंने टनकपुर उप जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान तीन एंबुलेंस की व्यवस्था के अतिरिक्त उप जिला चिकित्सालय टनकपुर को अलर्ट मोड में रखते हुए उसे सेफ हाउस के रूप में व्यवस्थित रखा जाय। उन्होंने पुलिस विभाग व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए समय से फ्लीट व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हेलीपैड में पानी छिड़काव हेतु नगर पालिका व जल संस्थान को समन्वय बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को कार्यक्रम स्थल एवं यात्रा मार्ग की साफ.सफाई, पानी के टैंकर की व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया गया। स्वागत समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु सूचना विभाग को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए मानक अनुसार सुरक्षा व्यवस्था किए जाने हेतु पुलिस विभाग को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने टनकपुर स्टेडियम से गांधी मैदान तक सड़क मार्ग के सुधारीकरण व मरम्मत हेतु एनएच तथा लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपना काम जिम्मेदारी से पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा निर्मल महरा, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, प्रदेश भाजपा मंत्री हेमा जोशी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य अभियंता डीके शर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग के अवर अभियंता पूरन सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।

सड़क एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी अपने कार्यक्रम अनुसार 13 फरवरी को पूर्वाह्न 11ः10 बजे पंतनगर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 11ः45 बजे स्टेडियम हेलीपैड टनकपुर पहुंचेंगे। तथा 12ः00 बजे टनकपुर के गांधी मैदान में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 13 फरवरी मंगलवार को अपने कार्यक्रम अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा पूर्वाह्न 11ः15 बजे पंतनगर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 11ः45 स्टेडियम हेलीपैड टनकपुर पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम अनुसार विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास एवं लोकार्पण में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद 1ः10 बजे स्टेडियम हेलीपैड टनकपुर केंद्रीय मंत्री के साथ देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

Ad