चम्पावत जनपद में धूमधाम से मनाया जा रहा ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम
चम्पावत। जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में शनिवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जनपद के ब्लॉक मुख्यालय, पंचायत भवनों व विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में लोगों द्वारा हाथ में दीप जलाकर व मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ ली गयी व मिट्टी को एक कलश में इकट्ठा किया गया।
जनपद के समस्त ब्लॉकों के ग्राम पंचायत टनकपुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समेत ग्राम पंचायत स्याला, तपनीपाल, कोटना, भिंगराड़ा, सुंगरखाल व बालातड़ी आदि विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी ग्रामीणों द्वारा पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली गयी। विभिन्न स्थानों में पौधें रोपित कर अमृत वाटिका बनाई गई तथा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई वक्ताओं द्वारा कार्यक्रम में ग्रामीणों को आजादी के नायकों/ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की वीरगाथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके अलावा लोगों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लिया। साथ ही कई जगहों पर पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे भी रोपित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी गणमान्य नागरिक व अन्य मौजूद रहे।
गत 9 अगस्त से शुरू हुए मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रत्येक दिन जनपद में विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में आज विधान सभा क्षेत्र लोहाघाट के सुई, खेसकांडे, मोत्यूराज आदि स्थानों मे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के साथ स्वीप जागरूकता अभियान का संचालन किया गया और लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया।
गौरतलब है कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ योजना के तहत गावों से कलश में मिट्टी एकत्रित का विकासखण्ड के मुख्यालय और फिर जनपद मुख्यालय लाई जा रही है। फिर जनपद मुख्यालय में कलश में एकत्रित कर दिल्ली भेजी जाएगी। अभियान के तहत विभिन्न स्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंच प्रण प्रतिज्ञा आदि कार्यक्रमों के साथ ही वृक्षा रोपण, सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर में मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, 36 बटालियन आईटीबीपी के कमाण्डेन्ट, जिला विकास अधिकारी समेत गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही युवा, महिलाएं, ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।