टनकपुर

शारदा स्टोन क्रेशर के बाहर धरने पर बैठे खनन व्यवसायी

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां शारदा शक्तिमान यूनियन से जुड़े खनन व्यवसायी आज शारदा स्टोन क्रेशर के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने स्टोन क्रेशर के मालिक पर माल लेकर पर्याप्त खर्चा ना देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि क्रेशर मालिक उनसे माल तो ले रहा है, परंतु उन्हें समय से खर्चा नहीं दे रहा है, जिस कारण उन्हें वाहन चलाने व मजदूरों के दिहाड़ी देने में दिक्कतें आ रही हैं। खनन व्यवसायियों का कहना है कि पिछले 2 दिनों से शारदा स्टोन क्रेशर के मालिक ने माल लेकर उन्हें कोई राशि नहीं दी है। जिस कारण उन्हें क्रेशर मालिक का विरोध करते हुए धरने पर बैठना पड़ रहा है। खनन व्यवसायियों का कहना है कि जब तक क्रेशर मालिक प्रतिदिन पर्याप्त खर्चा देने का आश्वासन नहीं देंगे, तब तक वह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। धरना स्थल पर पर खनन व्यवसायी हयात सिंह मेहता, अमन ठाकुर, प्रेम, शावेज, जगदीश, बंटी, शहराब अली, जावेद, रवि, शेरोज, रहीश, प्रकाश व अन्य वाहन स्वामी मौजूद रहे।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड