जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत से गुमशुदा हुई नाबालिक बालिका को बनबास से किया गया सकुशल बरामद

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/बनबसा। कोतवाली चम्पावत क्षेत्र से एक 15 वर्षिय नाबालिक बालिका परिजनों को बिना बताये घर से कहीं चली गयी थी। परिजनों द्वारा युवती की काफी तलाश करने के उपरान्त भी जब उसका कही पता नहीं चला तो उनके द्वारा कोतलाली चम्पावत में इसकी सूचना दी गयी। सूचना पर थाना टनकपुर में तत्काल धारा 365 भादवि पंजिकृत कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना महिला उप निरीक्षक पिंकी धामी को सौंपी गई। पुलिस टीम ने गुमशुदा की बरामदगी के लिए क्षेत्र के लोगों से व्यापक पूछताछ व सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए पम्पलेट व फैक्स के माध्यम से SCRB/ NCRB तथा सरहदीय जनपदों/थानों को सम्पर्क किया गया। साथ ही मुखबिरखास को सक्रिय कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए पुलिस कर्मियों को सरहदीय जनपदों व स्थानों में रवाना कर आवश्यक पतारसी/सुरागरसी/खोजबीन की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मोबाईल सर्विलांस की मदद भी ली गयी। गुमशुदा की बरामदगी के लिए बनबसा स्थित एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल को भी क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने को निर्देशित किया गया था। पुलिस टीमों द्वारा लगातार गुमशुदा बालिका की खोजबीन का जा रही थी। इसी दौरान उक्त नाबालिग गुमशादा बालिका को रोडवेज स्टेशन बनबसा से सकुशल बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई पिंकी धामी, कांस्टेबल राजेन्द्र भट्ट, अभिनन्दन गौड़, तनुजा उपाध्याय शामिल रहीं।




बनबसा से लापता हुई नाबालिग बालिका
क्षेत्र की एक नाबालिक बालिका बुधवार से लापता है। परिजनों ने तमाम स्थानों में लड़की की खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बालिका की मां ने बनबसा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका बीते बुधवार को लापता हो गई। उन्होंने बताया कि परिजनों ने बालिका की तमाम जगह पूछताछ की। लेकिन बालिका का कहीं पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि परिजनों ने शुक्रवार को थाने में बालिका की गुमशुदगी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पुलिस नाबालिग की ढूंढखोज कर रही है।

Ad