जनपद चम्पावतटनकपुरबनबसा

विधायक गहतोड़ी ने सुनीं प्रधानों की समस्याएं, 38 लोगों को राहत कोष के चेक भी बांटे

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के प्रधानों के साथ क्षेत्र की समस्याओं व विकास कार्यों को लेकर चर्चा करते विधायक कैलाश गहतोड़ी।

टनकपुर। विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने बनबसा स्थित कैंप कार्यालय में टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही प्रधानों के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा भी की। बैठक में ग्राम प्रधानों ने मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आ रही दिक्कतों को उठाया। इस पर विधायक गहतोड़ी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण को लेकर निर्देशित किया। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। बैठक में ग्राम प्रधान ज्ञानखेड़ा रवि कुमार, आमबाग प्रधान मोहिनी चंद, मोहनपुर प्रधान राधिका चंद, मनिहारगोठ प्रधान प्रतिनिधि जमीर, सैलानीगोठ प्रधान प्रतिनिधि हरीश प्रसाद, ख़िरद्वारी प्रधान सचिन बोहरा,पचपकरिया प्रधान महेश मुरारी, फागपुर प्रधान हर्षबहादुर चंद, छीनिगोठ प्रधान पूजा जोशी, चंदनी प्रधान अनिल, भजनपुर प्रधान विजय प्रकाश, नायकगोठ प्रधान प्रतिनिधि विशाल सिंह, देवीपुरा प्रधान दीपक प्रकाश, उचौलीगोठ प्रधान प्रतिनिधि गणेश महर आदि शामिल रहे। वहीं मंगलवार को विधायक गहतोड़ी ने बनबसा स्थित कैम्प कार्यालय में बनबसा व टनकपुर क्षेत्र के 38 लोगों को 3 लाख 27 हजार रुपये के मुख्यमंत्री राहत कोष चेकों का वितरण किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पूरन महरा, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा जोशी, मण्डल महामंत्री बिमला बिष्ट, जिला कोषाध्यक्ष हरीश हैसियत, मुन्ना लाल गौतम, मुनीर खान, मोनू ठाकुर, मुकेश जोशी, हरीश भट्ट, अमजद हुसैन आदि मौजूद रहे।

बनबसा स्थित कैंप कार्यालय में लाभा​र्थी को मुख्यमंत्री राहत कोष का चेक वितरित करते विधायक कैलाश गहतोड़ी।