विधायक गहतोड़ी ने मृतक के परिजनों को सौंपा राहत राशि का चेक

बनबसा। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने रविवार को यहां नई बस्ती वार्ड में पिछले दिनों आई आपदा की चपेट में आकर जान गंवाने वाले राम सिंह के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये का मुआवजा राशि चेक सौंपा। विधायक ने राम सिंह के निधन पर गहरा संवेदना भी व्यक्त की। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री दीपक रजवार, संजय अग्रवाल, शिवराज कठायत, सन्दीप पाठक, किरन देवी, संजय जोशी, हरीश पांडेय आदि मौजूद रहे।