जनपद चम्पावतनवीनतम

सीमांत तामली में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर, डीएम ने पेयजल निगम के ईई, एई व जेई का वेतन रोका, एडीएम करेंगी बीएडीपी के टेंडर मामले की जांच

ख़बर शेयर करें -

चम्पावात। आमजन की समस्या के समाधान के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में रामलीला मैदान तामली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रवासियों ने पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी विभिन्न समस्याएं उठाई। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारित होने वाली समस्याओं का समाधान किया तथा शेष समस्याओं के निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान डीएम ने पेयजल समस्या का समधान न होने पर पेयजल निगम के ईई, एई व जेई का वेतन रोकने के निर्देश ​जारी किए। डीएम ने बीएडीपी के कार्यों का टेंडर स्थानीय अखबरों में न दिए जाने के मामले में एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए।

शिविर में विजय नाथ सिंह एवं अन्य ठेकेदारों द्वारा बीएडीपी योजना में विभिन्न कार्यों के टेंडर की विज्ञप्ति स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित न कर बाहरी समाचार पत्र जिनका प्रसारण जिले में अत्यधिक कम है उनमें करने की शिकायत जिलाधिकारी के सम्मुख रखी, उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिलाधिकारी ने टेंडर विज्ञप्ति को स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किए जाने के साथ ही उक्त प्रकरण की उप जिलाधिकारी सदर को जांच के निर्देश दिए। शिविर में कैलाश सिंह ग्राम पोलप ने स्वयं के शौचालय निर्माण के संबंध में में अपनी समस्या रखी जिस संबंध में जिलाधिकारी ने मनरेगा से संबंधित का सौचालय निर्माण कराने के निर्देश बीडीओ को दिए।

ग्राम प्रधान सरिता देवी द्वारा बिरगोला से रॉयल तक सड़क निर्माण का मामला रखा, जिस पर अधिशासी अभियंता लोनिवि ने अवगत कराया कि उक्त सड़क के निर्माण हेतु वन भूमि स्वीकृति हेतु ऑनलाइन प्रस्ताव भेजा गया है। प्रक्रिया जारी है। शिविर में मनोज कुमार जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याएं रखी गई, जिसमें बिरगोला से रायल तक, तामली से रुपालीगाड़ तक मोटर मार्ग का निर्माण, तामली में लिफ्ट पेयजल योजना की मांग, राजकीय इंटर कॉलेज तामली में भवन निर्माण की मांग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तामली के भवन के निर्माण की मांग, गानपुरा से हेलिपैड तक सड़क का निर्माण किए जाने की समस्या रखी।

सड़क निर्माण से संबंधित समस्या के संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि तामली से रूपालीगाड़ तक 14 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति मिल गई है। वन विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण तथा समरेखण भी हो गया है। वन भूमि के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। तामली में पेयजल की समस्या के संबंध में पेयजल विभाग से जानकारी लेने पर विभाग द्वारा धीमी गति से कार्य किए जाने एवं समय पर समाधान न करने व कार्य समय पर पूर्ण न करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश पेयजल निगम के अधिकारियों को दिए साथ ही उन्होंने कहा कि जबतक क्षेत्र की पेयजल की समस्या दूर नहीं होती है और कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है तब तक पेयजल निगम के क्षेत्र में तैनात जेई, एई व ईई का वेतन के आहरण पर रोक होगी।

शिविर में जगदीश सिंह द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व, पंचायती राज तथा पूर्ति विभाग के क्षेत्रीय तैनात अधिकारियों से गांव में सार्वजनिक बैठक कर बीपीएल श्रेणी में दर्ज अपात्र व्यक्तियों के नाम शीघ्र काटने तथा पात्र लोगों के नाम जोड़ने और बीपीएल कार्ड बनाने की कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पटवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा पूर्ति निरीक्षक को गांव में शीघ्र बैठक कर अपात्र व्यक्तियों के नाम तत्काल बीपीएल श्रेणी से हटाने के साथ ही इस कार्य को सिमयाऊरी गांव से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। विभिन्न गांव में सोलर लाइट लगाने की मांग पर परियोजना अधिकारी उरेडा को निर्देश दिए कि जहां-जहां सोलर लाइट लगाने की आवश्यकता है वहां तत्काल सोलर लाइट लगाई जाय,इस हेतु शीघ्रता से प्रस्ताव तैयार करें।

संदीप सिंह ग्राम पोलप द्वारा शौचालय निर्माण की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने मनरेगा के अंतर्गत शौचालय निर्माण के निर्देश संबंधित को दिए, साथ ही अतिरिक्त प्राथमिक केंद्र में सोलर लाइट लगाने के निर्देश परियोजना अधिकारी उरेडा को दिए। ग्राम पंचायत नीड़ से खोकिया तक मोटर मार्ग के संबंध में रमेश कोहली द्वारा आवेदन दिया गया, जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि पीएमजीएसवाई से यह सड़क हस्तांतरित हुई है जिसके सुधारीकरण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। शिविर में रामलीला मंच तामली का सौंदर्यीकरण किए जाने की मांग रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा में इसे भविष्य में रखा जाएगी।
गढ़मुक्तेश्वर सड़क निर्माण की मांग पर, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने अवगत कराया कि उक्त सड़क का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था, वन भूमि व वहां बसासत न होने के कारण निरस्त हो गया है। ग्राम प्रधान पोलप सरिता देवी ने क्षेत्र की प्रमुख समस्या पोलप गांव के एसएसबी कैंप से रायल तक सड़क का निर्माण तथा क्षेत्र की पेयजल की समस्या से अवगत कराया। भागीरथी देवी द्वारा आधार कार्ड में कम उम्र दर्ज होने के कारण वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ना मिलने की समस्या रखी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करते हुए जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए ताकि उससे उसके बाद महिला की पेंशन लग सके।

क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा पशुओं में हो रही विभिन्न बीमारी के साथ ही तामली पशु केंद्र भवन के सुधारीकरण तथा पशुधन प्रसार अधिकारी की तैनाती की मांग रखी गई, जिस पर मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि क्षेत्र में लंपी बीमारी की रोकथाम हेतु पशुओं में टीकाकरण के साथ ही उपचार कर दवा दी जा रही है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वह अपने पशुओं का अवश्य ही टीकाकरण करा ले, क्षेत्र में शीघ्र ही पशुधन प्रसार अधिकारी की भी तैनाती हो जाएगी। उन्होंने अवगत कराया कि निरंतर टीकाकरण कार्यक्रम जिले में जारी है। इसके साथ ही उन्होंने नियमित पशुओं व गौशालाओं की सफाई करने को कहा।

रमेश जोशी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा ग्राम रमैला को मुख्य सड़क से जोड़े जाने हेतु मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को मेरा गांव मेरी सड़क में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीड़ में विज्ञान तथा अंग्रेजी के अध्यापकों की तैनाती की मांग की गई, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि उक्त संबंध में विभाग को पत्र भेजा जाएगा। जूनियर हाईस्कूल आमड़ा विद्यालय में भी अध्यापकों की नियुक्ति करने की मांग की गई, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही एक अध्यापक तैनात किया जाएगा। ग्राम पोलप में हैंडपंप लगाए जाने की मांग की गई, जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने अवगत कराया कि तामली पंपिंग योजना के पूर्ण निर्माण से उक्त समस्या का समाधान हो जाएगा।

आमनी मोटर मार्ग को टनकपुर जौलजीबी मोटर मार्ग से जोड़े जाने के संबंध में समस्या रखी गई, आमनी में अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफर लगाए जाने तथा लो वोल्टेज की समस्या के समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को तत्काल समस्या के समाधान के निर्देश दिए तथा 2 सप्ताह के भीतर एक अतिरिक्त ट्रांसफर लगाए जाने तथा आवश्यकतानुसार विद्युत लाइन ठीक करने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तामली में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु अधिशासी अभियंता जल संस्थान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत पोलप में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी हड़प में निजी मोटर लगाए जाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई तथा उससे हो रही पेयजल की समस्या की बात कही। उक्त समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को तत्काल मोटर हटाने के निर्देश दिए। मोहन सिंह बोरा द्वारा शिक्षा संचार, जीआईसी तामली में एनसीसी कक्षाओं के संचालन करने, बीएसएनएल की संचार सुविधा हेतु टावर में जनरेटर सेट या वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी उरेडा को शीघ्र ही बीएसएनएल टावर में सोलर प्लांट स्थापित करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। शिविर में लोगों द्वारा क्षेत्र में आधार कैंप लगाए जाने की मांग की गई। जिस संबंध में अपर जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। शिविर में स्थानीय लोगों द्वारा बरसात से पूर्व चम्पावत से तामली तक सड़क किनारे नाली की सफाई की मांग रखी गई। जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि नालियों की सफाई हेतु जेसीबी मशीन कार्य कर रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह को सक्रिय करने तथा उनके गठन की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।

शिविर में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान शीघ्रता से किया जाएगा, उन्होंने कहा कि शिविर में 3 लोगों की शौचालय की मांग मनरेगा से दूर की जाएगी। रॉयल की सड़क का निर्माण वन भूमि का प्रस्ताव शीघ्र बन रहा है, आधार कैंप भी शीघ्र लगाया जाएगा, एनआरएलएम महिला समूह को सक्रिय किया जाएगा, उरेडा बीएसएनएल के टावर में सोलर प्लांट लगाए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करेगा, क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या के समाधान हेतु विद्युत ट्रांसफार्मर 20 दिन में लगा दिया जाएगा। प्राथमिक चिकित्सालय तामली में पानी की समस्या का भी समाधान जल संस्थान द्वारा किया जाएगा, स्ट्रीट लाइट एएनएम केंद्र में शीघ्र लगाए जाएंगे, हेलीपैड सड़क का प्रस्ताव बनाया जायेगा, उप जिलाधिकारी 7 दिन में कैंप कर अपात्र व्यक्तियों के नाम बीपीएल सूची से काटेंगे और बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाने की भी कार्यवाही की जाएगी।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए जिनके माध्यम से विभिन्न सेवाएं दी गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 60 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क में दवा दी गई साथ ही 15 व्यक्तियों की खून की जांच की गई, पशुपालन विभाग द्वारा 57 पशुपालकों को उनके 142 पशुओ हेतु मुफ्त में दवा दी गई तथा 50 पशुओं का उपचार किया गया, कृषि विभाग द्वारा 43 किसानों को कृषि बीज व उपकरण आदि वितरित किए गए, होम्योपैथिक विभाग द्वारा 120 मरीजों हेतु निःशुल्क दवा वितरित की गई, समाज कल्याण विभाग द्वारा 3 लाभार्थियों के यूडीआईडी कार्ड हेतु आवेदन जमा किए गए तथा 32 लोगों को विभागीय पेंशन हेतु जानकारी दी गई, विद्युत विभाग द्वारा 15 विद्युत बिल जमा किए गए तथा दो स्थानों में ट्रांसफार्मर बदले जाने हेतु आवेदन लिए गए, भारतीय डाक विभाग द्वारा 2 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के खाते खोले गए व पांच आधार कार्ड बनाए गए, सूचना विभाग द्वारा विकास पुस्तिका तथा कैलेंडर का वितरण किया गया, पुलिस विभाग द्वारा साइबर अपराध महिला उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी गई, सहकारिता विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 6 लोगों के मनरेगा जॉब कार्ड संबंधित आवेदन भरे, गए 8 जॉब कार्ड वितरित किए गए, 12 के बीपीएल नवीनीकरण की कार्यवाही तथा 9 के सत्यापन कराए गए, पंचायती राज विभाग द्वारा 15 परिवार रजिस्टर की नकल, 6 राशन कार्ड, 8 पेंशन आवेदन तथा 2 के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए, बाल विकास विभाग द्वारा महालक्ष्मी किट हेतु आवेदन व मातृ वंदना के फॉर्म भरे गए, दुग्ध विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न जानकारियां दी गई, पूर्ति विभाग, उद्यान विभाग द्वारा काश्तकारों को सब्जी बीज, कृषि उपकरण आदि वितरित किए गए, समाज कल्याण व राजस्व विभाग द्वारा दो व्यक्तियों के ईडब्लूएस प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्य किए गए।

शिविर में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी केके अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर रिंकू बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जोशी, ग्राम प्रधान तामली भावना जोशी, पोलप सरिता महरा सहित विभिन्न क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं जनता उपस्थित रही।

Ad