चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट में हुआ बहुउद्वेशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन,न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने कहा- इस तरह के शिविरों से लोगों को प्राप्त होता है सीधा लाभ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत (08 अक्टूबर2023)। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत व जिला प्रशासन चम्पावत के तत्वावधान में रविवार को बैनी प्रसाद पुनेठा राजकीय इण्टर कालेज लोहाघाट में बहुउद्वेशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ कार्यपालक अध्यक्ष व वरिष्ठ न्यायाधीश उत्तराखंड उच्च न्यायालय मनोज तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से लोगों को सीधा लाभ प्राप्त होता है। हमारा देश शुरू से ही शांति एवं न्याय प्रिय रहा है। नीति, न्याय आदि इसके आदर्श रहे हुए हैं। इतिहास इस बात का साक्षी रहा है कि हमेशा ही असहाय, कमजोर और निर्बल व्यक्तियों का हमेशा बचाव किया है। विधि एवं न्याय के क्षेत्र में भी असहाय, कमजोर व निर्धन व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान दिया है, ताकि धनाभाव या गरीबी के कारण कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे। गंभीर से गंभीर अपराध के अभियुक्त को भी बचाव हेतु कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला विधिक प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की है। निशुल्क कानूनी व्यवस्था प्रत्येक निर्धन व्यक्ति का अधिकार है।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक न्याय का एक स्व स्थापित सिद्धांत है की दोनों पक्षों को सुनवाई का समान अवसर प्राप्त हो। दोनों पक्षों को सुनवाई का पर्याप्त अवसर प्रदान करते ही उसका निस्तारण किया जाता है। प्रत्येक नागरिक को न्याय के समान अवसर प्राप्त हो यह संविधान में भी निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक या अन्य कारणों से न्याय पाने से वंचित रह जाते हैं तो ऐसे व्यक्तियों की सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क कानूनी सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस शिविर को यहां पर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है कि विधिक सेवा प्राधिकरण तथा केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं, विधिक सहायता व विधिक क्रियाकलापों की जानकारी व पहुंच दूरस्थ क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को सरलता व सुगमता से प्राप्त हो सकें।

इस मौके पर जिला जज चम्पावत कहकशा खान ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रत्येक जिले के जिला न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का एक कार्यालय होता है, जो प्रत्येक कार्य दिवस पर कार्य करता है। अगर किसी की कही सुनवाई नहीं हो रही हो तो वहां जाकर अपने अधिकारों के बारे में न केवल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं बल्कि वहां आपको जो भी कानूनी सहायता की आवश्यकता होगी वह निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर जिला जज द्वारा न्यायमूर्ति के आगमन पर अभिनंदन पत्र पढ़कर उन्हें प्रदान किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी नवनीत पांडे, जिला बार संघ चम्पावत तथा पूर्णागिरि बार संघ के पदाधिकारियों द्वारा न्यायमूर्ति एवं उनकी धर्मपत्नी मंजू तिवारी को पुष्प गुच्छ भेंट करने के साथ ही शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। न्यायमूर्ति एवं उनकी धर्मपत्नी ने परिसर में पौध का रोपण भी किया।

इस अवसर पर जीजीआईसी लोहाघाट की बालिकाओं द्वारा वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। कुमाऊं लोक सास्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट की टीम द्वारा नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक तथा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। फायर विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। संचालन एडवोकेट भास्कर मुरारी ने किया। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को भी न्यायमूर्ति द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी पसबोला द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित कर शिविर में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

शिविर में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चम्पावत द्वारा 160 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। शिविर में मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा 22 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 22 विकलांग प्रमाण पत्र बनाए गए। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों के भी कुल 58 विकलांग प्रमाण पत्र शिविर में बनाए गए तथा 15 लोगों को चश्में भी वितरित किए गए। शिविर में विभिन्न विभागों के लगभग 40 स्टॉल लगाएं गए। जिनके द्वारा उपस्थित जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदान किया गया। हंस फाउंडेशन द्वारा भी निशुल्क स्वास्थ्य उपचार किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग की ओर से 05 कान की मशीन, 03 बेशाखी, 02 व्हीलचेयर, 04 लोगों को अटल आवास योजना के डमी चेक, 02 वलीक स्टिक, 01 वाकर, 01 ब्लाइंड स्टिक निशुल्क वितरित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरूण बोहरा, सिविल जज हेमन्त सिंह राणा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी पसबोला, सिविल जज जहां आरा अंसारी, नितिन शाह, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, रिंकू बिष्ट, विभिन्न विभाग के अधिकारी, अधिवक्तागण, क्षेत्रीय जनता, जन प्रतिनिधि, एसएसबी के जवान, स्कूली बच्चें आदि उपस्थित रहे।

Ad