चंपावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मेला : शारदा घाट पर मुंडन शुल्क 101 रुपये निर्धारित हो

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि मेले की तैयारियों को लेकर बैठक में मुख्य चौराहों पर स्वागत तोरण द्वार, शारदा घाट में लाइटिंग, सफाई आदि के प्रस्ताव रखे गए। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में शारदा घाट पर मुंडन शुल्क 101 रुपये तय करने पर चर्चा की गई। शुक्रवार को पालिका सभागार में आयोजित बैठक में व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, टुक टुक यूनियन, सभासदों ने बेहतर व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव रखे।

Ad Ad

इसमें खाने के ढाबे और होटल में किराया लिस्ट चस्पा कराने, टुक-टुक का किराया निर्धारित करने, टैक्सी वाहनों से मेले के लिए यात्री टैक्सी स्टैंड से भरने और रास्ते में रेलवे और रोडवेज के पास से डग्गामारी पर अंकुश लगाने, शारदा घाट में पेयजल की व्यवस्था, साफ सफाई, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, लाइटिंग, पालिका की मेला कमेटी ने रेलवे स्टेशन से पानी की टंकी तक सजावट और लाइटिंग कराने का प्रस्ताव रखा। पालिकाध्यक्ष वर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए नगर में बेहतर व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, रामलीला कमेटी के विशाल अग्रवाल, एसएसआई पूरन सिंह तोमर, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार, टुक टुक यूनियन के मनोज गड़कोटी, सभासद दिनेश कुमार, वकील अंसारी, सब्या वाल्मीकि, आशा भट्ट, दिलदार अली, पालिका ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, बसंत राज चंद मौजूद रहे।

Ad