टनकपुर

टनकपुर # पालिकाध्यक्ष ने किया वार्ड-9 का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने सोमवार को वार्ड-9 घसियारा मंडी समेत आसपास के उन इलाकों का निरीक्षण किया जो नए परिसीमन के बाद ग्रामीण क्षेत्र से पालिका में जुड़े। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों के लिए पालिका के अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए। उन्होनें इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनीं और जल्द उनके समाधान का विश्वास दिलाया। उन्होंने पालिका के अंतर्गत नयागोठ रोड जल्द बनवाने का आश्वासन दिया। उनके साथ सभासद योगेश पांडेय, राजेंद्र बहादुर, विकास बहादुर, जेई लक्ष्मण बोहरा, मीना देवी, लता बिष्ट, राधा शर्मा, राजेंद्र राम, रोशन राम, योगेश आर्या, विपुल राय आदि मौजूद रहे।

Ad