मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने पर नागेंद्र जोशी का स्वागत हुआ

बाराकोट/चम्पावत। नागेंद्र कुमार जोशी के मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन जनपद शाखा चम्पावत के जनपदीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर राजकीय इंटर कॉलेज बाराकोट में प्रधानाचार्य आशीष ओली की अध्यक्षता एवं अर्जुन सिंह छटोला के संचालन में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सभी वक्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष नागेंद्र जोशी को बधाइयां दी गई तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस उपलक्ष्य में नवनिर्वाचित अध्यक्ष नागेंद्र जोशी द्वारा कहा गया कि जिन भावनाओं के साथ उन्हें मिनिस्टीरियल कार्मिकों द्वारा जनपद अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया है, सदैव कार्मिक हेतु में कार्य करते हुए वह उन पर वह खरा उतरने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर श्रवण सिंह कंबोज, पिंकी आर्य, पूनम भट्ट, विनोद कुमार सिंह, माधवानंद जोशी, मीना गोस्वामी, नारायण राम, मकर सिंह बोहरा, दीनानाथ जोशी, कमला पांडे, रेवती जोशी आदि उपस्थित रहे।

