नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव टला, 18 अगस्त को दोबारा होगी वोटिंग, हाईकोर्ट का फैसला
14 अगस्त 2025 को उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ। मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ जो कि दोपहर 3 बजे संपन्न हुआ। मतदान संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती हुई। जिसके देर शाम तक नतीजे घोषित हुए। नतीजों के मुताबिक, चमोली में दौलत सिंह बिष्ट, पौड़ी गढ़वाल में रचना बुटोला, अल्मोड़ा में हेमा गैड़ा, रुद्रप्रयाग में पूनम कठैत और बागेश्वर में शोभा आर्य ने जीत दर्ज की। ये सभी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं। जबकि एक सीट देहरादून में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में पंचायत चुनाव हुए हैं। हालांकि, बीजेपी पहले ही 5 जिलों जिसमें टिहरी गढ़वाल में इशिता सजवाण, उत्तरकाशी में रमेश चौहान, चम्पावत आनंद सिंह अधिकारी, उधम सिंह नगर में अजय मौर्या और पिथौरागढ़ में जितेंद्र प्रसाद अपने अधिकृत प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित करा चुकी है। इसी तरह 17 ब्लॉक प्रमुख भी बीजेपी के निर्विरोध बन चुके हैं। बताते चलें कि उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में हुए। पहली वोटिंग 24 जुलाई को हुई थी। दूसरे चरण की वोटिंग 28 जुलाई को संपन्न हुई थी। 31 जुलाई को मतगणना हुई थी।
नारायणबगड़ में कांग्रेस तो थराली में भाजपा नहीं बचा पाई ब्लॉक प्रमुख का पद
नारायणबगड़ में भी कांग्रेस अपना ब्लॉक प्रमुख नहीं बना पाई। यहां निर्दलीय प्रत्याशी गणेश चंदोला ने प्रमुख पद पर जीत दर्ज की है। देवाल पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल ने भी अपने क्षेत्र पंचायत पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रमुखों के चुनाव से पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यहां भी भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी तेजपाल रावत ब्लॉक प्रमुख चुने गए। थराली में भाजपा की झोली से ब्लॉक प्रमुख का पद निकल गया। यहां कांग्रेस से अधिकृत ब्लॉक प्रमुख पद पर प्रवीण पुरोहित की तजपोशी हुई।
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दोबारा होगा
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव अब दोबारा होगा। कांग्रेस की तरफ से इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के बाद हाईकोर्ट ने चुनाव दोबारा करने के आदेश दिए हैं। चुनाव की तिथि क्या होगी और आगे की प्रक्रिया क्या रहेगी? इस बारे में अभी विस्तृत आदेश आना बाकी है। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह कोर्ट में उपस्थित हुईं और उन्होंने प्रशासन और सरकार का पक्ष रखा।
नैनीताल में कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण होने के आरोप को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को दोबारा कराने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट लापता हुए जिला पंचायत सदस्यों का अभी तक पता नहीं लगने से नाराज है। इस मामले में एसएसपी ने कहा कि उन्होंने प्रकरण से संबंधित कोई वीडियो नहीं देखा है। हाईकोर्ट का इस मामले में अभी लिखित आदेश आना बाकी है, मगर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह कहा कि चुनाव दोबारा कराए।
चमोली कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी ने दिया इस्तीफा
जिला पंचायत अध्यत्र और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद चमोली कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी ने इस्तीफा दे दिया है। मुकेश नेगी ने इस्तीफा देते हुए लिखा संख्या बल होने के बाद भी कांग्रेस हार गई। इस हार की वे जिम्मेदारी लेते हैं। जिसके कारण वे इस्तीफा दे रहे हैं।
10 जिलों में भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों की जीत, देहरादून सीट पर कांग्रेस का कब्जा
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 11 जिलों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। जिसमें भाजपा अधिकृत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों दौलत सिंह बिष्ट (चमोली), रचना बुटोला (पौड़ी), हेमा गैड़ा (अल्मोड़ा), पूनम कठैत (रुद्रप्रयाग), शोभा आर्य (बागेश्वर) ने जीत हासिल की। इसके अलावा टिहरी गढ़वाल में इशिता सजवाण, उत्तरकाशी में रमेश चौहान, चम्पावत आनंद सिंह अधिकारी, उधम सिंह नगर में अजय मौर्या और पिथौरागढ़ में जितेंद्र प्रसाद भाजपा के अधिकृत निर्विरोध जीत हासिल कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने देहरादून सीट पर जीत हासिल की। जबकि नैनीताल सीट पर हाईकोर्ट के निर्देश पर चुनाव फिलहाल टाल दिया गया है. 18 अगस्त को दोबारा वोटिंग होगी। कुल मिलाकर भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों ने 11 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है।
अल्मोड़ा जिला पंचायत चुनाव परिणाम
अध्यक्ष पद पर बीजेपी की हेमा गैड़ा ने 24 मत प्राप्त कर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की सुनीता कुंजवाल को 4 मतों से पराजित किया। सुनीता को 20 मत प्राप्त हुए। वहीं यूकेडी की सरस्वती किरौला को मात्र एक मत मिला। उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी के सुरेंद्र सिंह नेगी ने 26 मत प्राप्त किए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शम्भू सिंह रावत को 7 वोटों से हराया। शंभू सिंह रावत को 19 मत प्राप्त हुए।

रामनगर ब्लॉक में निर्दलियों का कब्जा
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में निर्दलीय मंजू नेगी ने 19 मत पाकर शानदार जीत हासिल की। जबकि भाजपा प्रत्याशी हंसी जलाल को केवल 12 मत ही मिले। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख पद पर भी निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। निर्दलीय संजय नेगी को 20 मत मिले। जबकि कंचन चौधरी को केवल 11 मतों से ही संतोष करना पड़ा। वहीं कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्दलीय मीना रावत ने 18 मत प्राप्त कर शानदार जीत दर्ज की। उनकी प्रतिद्वंदी बसंती आर्य को मात्र 12 मत मिले। इस पद पर एक क्षेत्र पंचायत सदस्य ने किसी को भी मत नहीं दिया। इस तरह तीनों सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
