जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमस्वास्थ

टनकपुर # एनएचएम संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। एनएचएम संविदा कर्मियों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में सीएमएस के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। शुक्रवार को एनएचएम संविदा कर्मी संगठन के जिला उपाध्यक्ष फार्मेसिस्ट अमित कुमार जोशी की अगुवाई में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। बाद में सीएमएस डॉ.एचएस ह्यांकी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा है कि उनका आंदोलन तीन चरणों में चलेगा। प्रथम चरण में 22 मई से 27 मई तक चल चुका है। दूसरे चरण में 28 मई से 31 मई तक सभी सेवाओं के कर्मी आधे दिन कार्य करेंगे, वह भी काला फीता बांध कर। कर्मचारी महामारी में स्वास्थ्य सुरक्षा कवच जैसी मांग पूर्ण नहीं होने के कारण चार दिनों तक आधा दिन होम आइसोलेशन पर चले जाएंगे। तृतीय चरण में यह आंदोलन 1 जून से 2 जून तक चलेगा। इस दौरान सभी सेवाओं के कर्मी पूरे दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे। चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो कर्मचारी कठोर कदम उठाने को विवश होंगे। प्रदर्शन करने वालों में अमित कुमार जोशी, मोहित गड़कोटी, विपुला मंडल, पंकज राठौर, प्रियंका नेगी, ज्योत्सना उप्रेती, रितिका सिंह, चंद्रकला, निशा भंडारी, तनुजा मेहता, हर्षिता मेहरा, डॉ. गौरव शर्मा, कमला सामंत, गरिमा परगाई, मोनिका मेहरा, संजय सामंत आदि शामिल रहे।