टनकपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव की अधिसूचना जारी, इस तारीख को होगा मतदान
टनकपुर। टनकपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल चुनाव के लिए आज बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी भगवत सरन ने बताया कि नगर कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव होना है। बताया कि 15 एवं 16 फरवरी गुरुवार तथा शुक्रवार को नामांकन फॉर्म की बिक्री की जाएगी। 17 फरवरी शनिवार को नामांकन पत्र जमा करने की तिथि निश्चित की गई है। 18 फरवरी रविवार को नामांकन पत्रों की जांच 12ः00 तक की जाएगी और उसी दिन शाम 7ः00 बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल चुनाव के लिए मतदान तिथि रविवार 25 फरवरी तय की गई है। बताया कि मतदान प्रातः 8ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक पंचमुखी महादेव धर्मशाला में संपन्न होंगे और उसी दिन दोपहर बाद 3ः00 बजे से मतगणना के बाद विजयी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने चुनाव संबंधित सभी कार्य के लिए चुनाव अधिकारी सत्य प्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान गोविंदराम स्वरूप वार्ड नंबर एक में संपर्क किए जाने की अपील की है। इस मौके पर चुनाव अधिकारी धर्मानंद पाण्डेय, संजय अग्रवाल, मगन बिहारी, राजीव कुमार आर्य, सत्य प्रकाश गुप्ता शामिल रहे।