टनकपुर

अब टनकपुर से दिल्ली पहुंचने में लगेगा कम समय, 110 की स्पीड से दौड़ेगी जनशताब्दी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। अब टनकपुर से दिल्ली का सफर लंबा और थका देने वाला नहीं रहेगा। क्योंकि इलेक्ट्रिक रेल सेवा से जुड़ने के बाद टनकपुर से संचालित ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने लगी है। रेलवे ने पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस की रफ्तार 75 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा कर दी है। जिसके बाद टनकपुर से दिल्ली का सफर करीब साढ़े नौ घंटे की बजाय साढ़े सात घंटे से कम का हो गया है। वहीं एक डीएमयू (डीजल मोटर यूनिट) पैसेंजर ट्रेन को छोड़ सभी पैसेंजर ट्रेनें ईएमयू (इलेक्ट्रिक मोटर यूनिट) से दौड़ रही हैं।
बड़ी रेल लाइन, लंबी दूरी की एक्सप्रेस रेल सेवा और इलेक्ट्रिक रेल सेवा के बाद अब टनकपुर से धीरे-धीरे तेज रफ्तार रेल सेवा की सुविधा भी मिलने लगी है। वर्ष 2017 में 31 मार्च से टनकपुर-बरेली के बीच बड़ी रेल लाइन सेवा शुरू हुई। इसके दो साल बाद 10 मार्च 2019 से रेलवे ने टनकपुर से सिंगरौली और टनकपुर से शक्ति नगरतक त्रिवेणी एक्सप्रेस और इस वर्ष फरवरी से टनकपुर-दिल्ली के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर लंबी दूरी की रेल सेवा का तोहफा दिया था। इसके बाद इलेक्ट्रिक रेल सेवा शुरू हुई, लेकिन स्टेशनों पर ट्रेनों की समय सारणी का शिड्यूल तय न होने से ट्रेनों की रफ्तार नहीं बढ़ाई गई थी। रेलवे ने अब धीरे-धीरे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ानी भी शुरू कर दी है। फिलहाल पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ाई गई है। स्टेशन अधीक्षक डीएस दरियाल ने बताया है कि कुछ दिनों पूर्व से जनशताब्दी की स्पीड बढ़ा दी गई है। पहले यह ट्रेन 75 किमी. प्रति घंटा थी, लेकिन अब 110 किमी. प्रति घंटा कर दी गई है। वहीं पीलीभीत में जनशताब्दी का होल्ड टाइम भी करीब डेढ़ घंटे से घटा कर आधा घंटा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब टनकपुर से दिल्ली का साढ़े सात घंटे से भी कम का हो गया है। टनकपुर से जनशताब्दी सुबह 11:25 पर रवाना होकर रात 9:35 बजे दिल्ली पहुंचती है। और दिल्ली से सुबह 6:10 पर रवाना होकर यह ट्रेन शाम 4:15 पर टनकपुर पहुंच रही है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड