… अब मुख्य चिकित्साधीक्षक टनकपुर भी रोगियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत हायर सेंटर कर सकेंगे संदर्भित
चम्पावत। मॉनसून काल के दौरान व आपदा के दृष्टिगत मौसम खराब होने व सड़क बाधित होने के कारण आयुष्मान योजना के रोगियों एवं अन्य रोगी जो आयुष्मान योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.केके अग्रवाल ने बताया की जनपद चम्पावत में उप जिला चिकित्सालय टनकपुर के रोगियों को उच्च संस्थान रेफर हेतु जिला चिकित्सालय चम्पावत को संदर्भित किया जाता है। जिससे मानसूनी आपदा के कारण कई लाभार्थी जिला चिकित्सालय नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे आयुष्मान योजना का लाभ वह नहीं ले पा रहे हैं। साथ ही योजनांतर्गत लाभार्थियों की संख्या में भी कमी आ रही है। उक्त के दृष्टिगत व जनहित में प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा द्वारा मुख्य चिकित्साधीक्षक टनकपुर को रोगियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत हायर सेंटर संदर्भित किये जाने हेतु अधिकृत किया गया है। जिससे कि रोगियों को ससमय उपचार एवं आयुष्मान योजना का भी लाभ प्राप्त हो सके।