डीएम के निर्देश पर लोहाघाट में यातायात व्यवस्था को लेकर चलाया गया सघन अभियान
चम्पावत। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत, जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से सघन प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार लोहाघाट क्षेत्र में एक संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व राजस्व विभाग एवं सहायक संभागीय परिवहन विभाग (प्रवर्तन) ने सयुक्त रूप से किया। इस दौरान 19 चालकों का अल्कोमीटर से परीक्षण किया। वहीं यातायात नियमों के अन्य उल्लंघनों के तहत कुल 26 चालान किए गए।

अभियान विशेष रूप से यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने, वाहन चालकों में नियमों के प्रति अनुशासन विकसित करने तथा निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने हेतु संचालित किया गया। अभियान में तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी, परिवहन कर अधिकारी प्रमोद चौधरी, परिवहन उप निरीक्षक आनंद सिंह बिष्ट, प्रवर्तन दल तथा स्थानीय प्रशासन की भागीदारी रही। अभियान के दौरान कुल 19 चालकों का अल्कोमीटर से परीक्षण किया गया, जिनमें से कोई भी चालक नशे की अवस्था में वाहन चलाता हुआ नहीं पाया गया, जो जनमानस में बढ़ती जागरूकता और जिम्मेदारी का सकारात्मक संकेत है। वहीं यातायात नियमों के अन्य उल्लंघनों के तहत कुल 26 चालान किए गए, जिनमें वैध बीमा व प्रदूषण प्रमाणपत्र की अनुपलब्धता, परमिट शर्तों का उल्लंघन, वाहनों में काली फिल्म का प्रयोग तथा डंपरों में निर्माण सामग्री का बिना ढके परिवहन जैसे प्रकरण शामिल रहे।
प्रवर्तन दल द्वारा मौके पर ही नियमों की जानकारी देकर चालकों को जागरूक किया गया तथा भविष्य में नियमों के उल्लंघन से बचने की सख्त हिदायत दी गई। परिवहन विभाग ने सभी वाहन स्वामियों एवं चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज अद्यतन रखें, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें तथा सुरक्षित और अनुशासित परिवहन व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।


