जनपद चम्पावतनिर्वाचन 2022

चम्पावत व लोहाघाट में पहले दिन खर्कवाल, फर्त्याल व अधिकारी समेत 10 ने खरीदे नामांकन पत्र

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। जिले में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन चंपावत, लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में 10 लोगों ने पर्चे खरीदे जबकि पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया। नामांकन प्रक्रिया के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने के साथ कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है। आरओ एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि चंपावत में पहले दिन बसपा के राकेश चंद्र वर्मा, सपा के मोहम्मद हारुन, कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल और दीपक बेलवाल ने नामांकन पत्र खरीदे। नामांकन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया है। इस मौके पर एआरओ तहसीलदार ज्योति धपवाल आदि रहे।
लोहाघाट में आरओ एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार को विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, कांग्रेस से टिकट के दावेदार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी, आम आदमी पार्टी के राजेश बिष्ट, तुलसी बिष्ट, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया, धीरज सिंह लडवाल की ओर से नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। आरओ ने बताया कि नामांकन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं कराया है। नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन के लिए आने वाले लोगों को कोरोना नियमों का पालन कराया जा रहा है। आरओ सुबह से ही नामांकन खरीदने वालों के आने का इंतजार करते रहे। नामांकन प्रक्रिया में आरओ रिंकू बिष्ट, एआरओ तहसीलदार विजय गोस्वामी, हिमांशु जोशी, ललित खोलिया आदि जुटे हैं।

Ad Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड