बनबसा में अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से 1.9 किलोग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
बनबसा। ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत रविवार को भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस व 57 BAN SSB (C Coy) टीम द्वारा भारत नेपाल सीमा पर की जा रही संयुक्त गश्त के दौरान जगदीश चलाउने पुत्र किशना चलाउने निवासी ग्राम छबीस पाथी भेरा जनपद बजांग नेपाल उम्र-25 वर्ष के कब्जे से 1.9 किलोग्राम चरस के बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना बनबसा में धारा 08/20 NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा यह चरस अपने घर में तैयार कर भारत राष्ट्र में ऊंचे दामों में बेचने के लिए लाई जा रही थी। टीम में शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, कांस्टेबल अनिल कुमार, लक्की राजन, परविंदर राणा, नौशाद अहमद व एसएसबी के सहायक कमांडेंट दीवान सिंह कार्की, Asi रामकुमार क्षेत्री, हेड कानि0 अवनीश कुमार सिंह, कानि0 अलोक भूमिक व महिला कानि0 सुजीता शामिल रहीं।