चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत जिले में वृहद रूप से चलाया गया एक घंटा स्वच्छता अभियान, डीएम व पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में डिप्टेश्वर मंदिर परिसर में चला ​अभियान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। 15 सितंबर से चले आ रहे स्वच्छता पखवाड़ा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अंतर्गत जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। रविवार ‘1 अक्टूबर 1 घंटा स्वच्छता अभियान’ के अंतर्गत जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे एवं नगरपालिका अध्यक्ष विजय वर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के डिप्टेश्वर मंदिर एवं गंडक नदी घाट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय, विद्युत विभाग तथा पंजाब नेशनल बैंक, नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों, डिटॉल संस्था के लोगों आदि ने वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से काफी मात्रा में सूखा कूड़ा एकत्रित किया गया और नगरपालिका द्वारा इस कूड़े का निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि सभी को साफ सफाई की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेनी होगी, तभी हमारा शहर स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यदि ठान लें कि उसका कूड़ा उसकी जिम्मेदारी है तो कूड़े की समस्या का समाधान काफी हद तक दूर हो जायेगी। विशाल स्वच्छता अभियान एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशों पर जनपद में कुल 69 टीमों का गठन किया गया, जिनके द्वारा अपने अपने क्षेत्रांतर्गत वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर पालिका क्षेत्र चम्पावत में 18 टनकपुर में 20, लोहाघाट में 18 तथा बनबसा में 13 टीमों का गठन किया गया था।

चम्पावत। स्वच्छता ही सेवा ‘एक तारीख एक घंटा’ स्वच्छता अभियान के तहत चम्पावत ने सभी थाना, चौकी, पुलिस लाइन, अग्निशमन केंद्र, शाखा कार्यालयों, परिसरों में 01 घण्टा सफाई अभियान चलाया। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती से पूर्व दिवस श्रद्धांजलि स्वरूप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसपी देवेंद्र पींचा के नेतृत्व में तथा विवेक सिंह कुटियाल, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन की मौजूदगी में पुलिस लाइन चम्पावत में 01 घंटे का सफाई अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस लाइन चंपावत परिसर, कार्यालय, प्रांगण तथा पुलिस लाइन के बाहरी तरफ में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें सभी अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। सीओ अविनाश वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली टनकपुर, कार्यालय परिसर में तथा अन्य सभी थाना/चौकी/अग्निशमन केंद्रों/पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यालय प्रभारियों के नेतृत्व में कार्यालय परिसर में 01 घंटे का स्वच्छता अभियान चलाया गया।

चम्पावत। स्वच्छ भारत मिशन के तहत समस्त ग्राम पंचायत सुयालखर्क के भगवती मन्दिर पुनावे में समस्त ग्रामवासियों द्वारा स्वच्छता का कार्यक्रम चला गया। ग्राम प्रधान मनोज सिंह तड़ागी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में चंद्रकला जोशी अध्यक्ष महिला मंगल दल सुयालखर्क, नवीन सिंह तड़ागी पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष चम्पावत, चतुर सिंह, शीशराम बिनवाल, लक्ष्मण सिंह, पंकज रंसवाल, संजय सिंह, प्रवीण सिंह, राम दत्त, मयंक सिंह, नीरज सिंह, अंकित जोशी, दीपांशु तड़ागी, धुर्व सिंह आदि ग्रामवासियों ने श्रमदान किया।

बनबसा। राजकीय महाविद्यालय बनबसा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) के कार्यकर्ताओं, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व गुरुजनों ने राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस पर महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाया। साथ ही नगर में विभिन्न हिस्सों में भी श्रमदान कर सफाई कार्य किया। इस मौके पर नगर मंत्री हरीश सिंह बिष्ट, प्रेमा गड़कोटी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।