हेलीकॉप्टर हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की ही बची जान, इसी वर्ष अगस्त में मिला है शौर्य चक्र

नई दिल्ली। तमिलनाडु में बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में इससे सवार 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 11 अन्य लोगों को जान गंवानी पड़ी है। भारतीय वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही बच सके। भारतीय वायुसेना की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है ,’बेहद अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है कि जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और हेलीकॉप्टर में सवार 11 अन्य लोगों की ‘इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई है’ एक अन्य ट्वीट में यह भी जानकारी दी गई है कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इंजुरी के कारण इस समय वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को पिछले साल उड़ान के दौरान विमान में आई तकनीकी खराबी के बाद इसे साहस के साथ संभालने के लिए अगस्त में ही शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है उन्होंने कौशल का प्रदर्शन करते हुए तेजस (TEJAS) लड़ाकू को सुरक्षित लैंड कराया था बुधवार को Mi सीरीज का जो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसने सुलुर (Sulur) आर्मी बेस से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने केकुछ ही देर बाद यह तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
भारतीय वायु सेना ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ….
जनरल बिपिन रावत को उनके गतिशील नेतृत्व और दूरदृष्टि के लिए याद किया जाएगा। डीडब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका रावत के व्यक्तित्व और अनुग्रह की कमी सभी को खलेगी। हम ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं जो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं।
