उत्तरकाशीनवीनतम

दहशत : गुलदार ने महिला को मौत के घाट उतारा, घास काटते वक्त किया जानलेवा हमला

ख़बर शेयर करें -
Panic: Guldar killed the woman, did a fatal attack while cutting grass

उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के बड़ीमणि गांव में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया है। गुलदार के हमले में महिला की मौके पर मौत हो गई। आदमखोर गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गुलदार ने खेतों में घास काटते समय महिला पर जानलेवा हमला किया।

जानकारी के अनुसार बड़ीमणि गांव की सुनीता देवी पत्नी सुंदरलाल रोजाना की तरह करीब साढ़े पांच बजे अपने खेतों में घास काट रही थी, तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गुलदार से जान बचाने के लिए सुनीता देवी ने काफी संघर्ष किया, लेकिन आखिर वह आदमखोर गुलदार से अपनी जान नहीं बचा सकी। उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सुनीता की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। क्षेत्र में गुलदार हमले से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग की है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों जंगली जानवरों की दहशत है। इसमें गढ़वाल के पौड़ी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और कुमाऊं में नैनीताल, अल्मोड़ा जिले में ये दहशत बहुत ज्यादा है। यहां आये दिन जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में पहुंच जा रहे हैं। जिस कारण मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। वन विभाग भी लगातार इन मामलों पर नजर रख रहा है। वन विभाग मानव वन्यजीव संघर्ष पर रोक लगाये जाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है, लेकिन कई बार ये नाकाफी साबित हो रही हैं।