टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई पंत जयंती, पुरस्कृत किए गए विजेता प्रतिभागी


टनकपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, विशिष्ट अतिथि डॉ. देवी दत्त जोशी एवं एंटी ह्यूमैन ट्रेफिकिंग इंस्पेक्टर मंजू पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रपति द्वारा गोविंद बल्लभ पंत के जन्मदिवस पर भेजे गए पत्र को पढ़ा। इसके बाद दौड़ प्रतियोगिताएं हुईं। समापन अवसर पर पिछले तीन दिनों से चल रही प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। ओपन बालक वर्ग गोला फेंक में अरुण प्रकाश ने प्रथम, रितेश चंद ने दूसरा व विनोद कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में नीतू, उर्वशी उप्रेती व काजल कालाकोटी, 2000 मीटर अंडर 16में बालक वर्ग में चंदू सिंह, मोहित सिंह व साहिल सिंह बोरा, बालिका वर्ग में अंजलि, अंजली आर्या व मेघा, अंडर—16 800 मीटर बालक वर्ग सचिन बोहरा, मोहित सिंह व अभिषेक कुमार आर्य, बालिका वर्ग में प्रिया, मानसी व प्रियंका, ओपन 5000 मीटर में पवन रैंसवाल, देवकीनंदन जोशी व पवन सिंह, ओपन में 200 मीटर विकास आर्या, कपिल व अजय चंद, बालिका वर्ग में प्रिया राणा, सुमन बोरा व रितिका, अंडर 16 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में अंकित नाथ, अजय कुमार व शुभम सिंह नैथानी, बालिका वर्ग में काजल, भावना व मुनीबा, ओपन 100 मीटर बालक वर्ग में राज सिंह महर, अरुण व संजय, बालिका वर्ग में रेखा बिष्ट, ऋतु कुमारी व निकिता सिंह ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता में मानसी कापड़ी कक्षा 10 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनबसा, रेनू भट्ट कक्षा 10 विवेकानंद विद्या मंदिर टनकपुर, शिवांगी प्रजापति कक्षा 12 दयानंद इंटर कॉलेज टनकपुर व अंशिका जोशी 12वीं विवेकानंद विद्या मंदिर टनकपुर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एलएस पाटनी, नवीन पंत आदि मौजूद रहे।
तहसील परिसर में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, तहसीलदार ललित मोहन तिवारी, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य ने पंतजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कोतवाली में सीओ अविनाश वर्मा, एसएसआई योगेश दत्त, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट द्वारा श्रम कार्यालय, एआरटीओ कार्यालय में एआरटीवी रश्मि भट्ट, नगर पालिका टनकपुर मे नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा एवं अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह द्वारा पंतजी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

