टनकपुर

टनकपुर : सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती हुई घायल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग में आर्मी कैंट के समीप एक स्कूटी आगे चल रही बस से जा टकराई। हादसा बस में अचानक ब्रेक लगने के चलते हुआ। दुर्घटना में स्कूटी सवार युवती घायल हो गई। उसे उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रियंका गौतम उम्र 24 वर्ष स्कूटी से खटीमा की ओर जा रही थी। आर्मी कैंट के समीप उसकी स्कूटी आगे चल रही बस से टकरा गई। बताया जाता है कि बस में अचानक ब्रेक लगने से ये हादसा हो गया। घायल युवती को टनकपुर स्टेडियम के फुटबॉल कोच पवनेश पाटनी द्वारा अपने वाहन से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर आफताब अंसारी द्वारा घायल युवती का उपचार किया गया।

Ad