चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : स्वाला डेंजर जोन में दिनभर फंसे रहे यात्री, शाम को पैदल पार कराया गया यात्रियों को, ग्राउंड जीरो पर पहुंचे डीएम, वीडियो देखें…

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण स्वाला डेंजर जोन में लगातार भूस्खलन होता रहा। जिससे आज शनिवार को दिनभर जाम लगा रहा। डेंजर जोन के दोनों ओर सैकड़ों यात्री व तमाम वाहन​ दिनभर फंसे रहे। शाम को डीम मनीष कुमार ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। जाम में फंसे लोगों को किसी तरह डेंजर जोन को पैदल पार करा कर दोनों ओर लगाए गए वाहनों से उनके गंतव्यों को रवाना यिका गया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और खुद यात्रियों को डेंजर जोन से सुरक्षित पार कराया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों व मशीनरी को निर्देश दिए कि पूरी सुरक्षा और सावधानी के साथ मलबा हटाकर राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारु करवाया जाए। उपजिलाधिकारी चम्पावत अनुराग आर्या पूरे दिन स्थल पर डटे रहे और यात्रियों को सुरक्षित पार कराते हुए कार्यों की पल-पल निगरानी करते रहे। स्वाला के दोनों ओर प्रशासन द्वारा बसों और बोलेरो वाहनों की व्यवस्था की गई, जिनके माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित और समय पर उनके घर पहुंचाया गया। दिनभर अधिकारी, कर्मचारी और मशीनरी पूरी तत्परता से जुटी रही। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही बंद रहेगी, ताकि सभी को सुरक्षित और सहज यात्रा मिल सके। साथ ही, उन्होंने सभी से अपील की कि अनावश्यक रात्रि यात्रा से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

जाम में फंसे छोटे वाहनों के लिए सहारा बनी छतकोट-पुनावे रोड

चम्पावत। स्वाला डेंजर जोन में ऑल वैदर रोड के बंद होने से बड़ी तादात में वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग में फंस गए। जिस कारण यात्री काफी परेशान रहे। छोटी वाहनों को अमोड़ी एडिसेरा रोड से घुरचुम कोटा-पाली स्युली बीबरका लफड़ा- मटेला सैन्द्रक, सिप्टी – पुनावे से चम्पावत को निकाला गया। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व पीएलबी गोविंद सिंह महर ने बताया बाईपास अमोड़ी से चांदपुर होते हुए सिफ्टी चम्पावत आने जाने का मार्ग बहुत ज्यादा खराब है और दूसरी और से जो गाड़िया आ रही हैं उनको पास देने के लिए रास्ता नहीं है। सड़क में जगह-जगह मलवा पड़ा हुआ है। उन्होंने प्रशासन से जेसीबी लगाकर सड़क में आए मलवे को हटाने की मांग की जिससे कि यातायात सुचारू व सुरक्षित रूप से हो सके। मामले का जिलाधिकारी मनीष कुमार ने संज्ञान लिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बाईपास सड़क से मलवा हटाने के निर्देश दिए है। दिनभर बाईपास सड़क में छोटे वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रही। फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग बंद चल रहा है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड