जनपद चम्पावतनवीनतम

बाराकोट बाजार में घरों और प्रतिष्ठानों के बाहर खड़े वाहनों का चालान किए जाने पर लोग भड़के, प्रदर्शन किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बाराकोट कस्बे में पुलिस द्वारा घरों के बाहर या फिर प्रतिष्ठानों के बाहर खड़े वाहनों का चालान किए जाने से नाराजगी है। उन्होंने रोष जताते हुए कहा है कि जब पार्किंग की ही कोई व्यवस्था नहीं है तो वाहन कहां खड़े किए जाएं। उन्होंने वाहनों का चालान किए जाने के विरोध में प्रदर्शन भी किया।

Ad

प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि पुलिस कई संवेदनशील मुद्दों जैसे नशाखोरी, चोरी चकारी एवं अन्य मुद्दों से विमुख होते हुए सीधे-साधे लोगों के वाहनों का चालान कर रही है, जो ठीक नहीं है। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी का कहना है कि बाराकोट में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। लोग बड़ी मुश्किल से अपने वाहनों को अपने प्रतिष्ठान एवं घरों के समक्ष खड़े करते हैं, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहनों एवं राहगीरों को कोई दिक्कत ना हो। फिर भी पुलिस द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के 500 के चालान काट दिए गए जो कि अत्यंत चिंताजनक है। कहा कि प्रशासन को पहले पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध करानी चाहिए। उसके बाद अनियंत्रित ढंग से खड़े वाहनों के चालान किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध उप जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में देवेंद्र सिंह अधिकारी, महेश जोशी, प्रकाश चंद्र जोशी, संतोष गुरु, सुरेश जोशी, प्रकाश सिंह, विक्रम सिंह, भगवान राम, मदन मोहन जोशी, प्रदीप सिंह अधिकारी शामिल रहे।

Ad