चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : टैक्सी चालकों की दबंगई से परेशान लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार, हाईकोर्ट के आदेश की प्रति भी सौंपी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। नगर के वार्ड नंबर 4, 5 व 7 रोडवेज स्टेशन से टैक्सी स्टैंड तक सड़क के दोनों टैक्सी वाहन चालकों द्वारा अपना कब्जा जैसा जमा लिया है। जिससे क्षेत्रीय जनता बेहद परेशान है। परेशान लोग लंबे समय से प्रशासन से टैक्सियों को टैक्स स्टैंड में खड़ा करवाने की मांग करते आ रहे हैं। जिस ओर प्रशासन ने कभी ध्यान नहीं दिया। इसके बाद लोगों ने कोर्ट में गुहार लगाई। उच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी लगाई गई। हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बाद भी टैक्सी चालक वहां से हटने को तैयार नहीं है। जिससे लोगों में खासा रोष है। लोगों ने एक बार फिर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर हाईकोर्ट के आदेशों को लागू कराने की मांग की है।

सरकारी टैक्सी स्टैंड पार्किंग को छोड़ सड़कों के दोनों और अपना कब्जा जमा कर दबंगई दिखाए जाने के भी अब टैक्सी चालकों पर आरोप लग रहे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि वह आए दिन उनसे अभद्रता भी करते हैं। जिसके चलते उनका घरों पर रहना तथा घरों से बाहर आना जाना भी मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों के साथ ही आसपास के व्यायापारियों का कहना है कि खुलेआम हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।


वहीं एक बार फिर लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के साथ नैनीताल हाईकोर्ट के 2019 के उस आदेश की प्रति भी संलग्न की गई है, जिसमें स्पष्ट रूप से उक्त स्थान पर पार्किंग को अवैध घोषित किया गया है। व्यापारियों ने प्रशासन से अवैध पार्किंग पर तत्काल रोक लगाने, वाहनों की पार्किंग के लिए वैकल्पिक और निर्धारित स्थान सुनिश्चित करने के साथ ही व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात किए जाने की मांग की है। वहीं एसडीएम आकाश जोशी ने पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा को न्यायालय के आदेश पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक, एसआई को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गये हैं। ज्ञापन देने वालों में खीम सिंह, संजीव गड़कोटी, राम अवतार, शंकर दत्त आदि शामिल रहे।

Ad