चम्पावत जिले की चारों नगर निकाय क्षेत्रों की मतगणना शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई, चारों नगर निकायों में भाजपा प्रत्याशी विजयी


चम्पावत जिला मुख्यालय से प्रेमा पाण्डे, लोहाघाट से गोविंद वर्मा, टनकपुर से विपिन कुमार एवं बनबसा से रेखा देवी विजयी

स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024—25 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने निर्वाचन में तैनात सभी अधिकारियों कार्मिकों,सुरक्षा बल व मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी
जिले के चारों नगर निकाय क्षेत्रों में कुल 68.815% मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय प्रातः 08:00 बजे से जिले के चारों नगर निकायों में पड़े मतों की गणना प्रारम्भ हुई। इससे पूर्व चारों नगर निकायों हेतु बनाए स्ट्रांग रूम से प्रेक्षक, निर्वाचन अभिकर्ता, आरओ की उपस्थिति में मतपेटियों को निकालकर मतगणना हॉल में लाया गया। सर्वप्रथम डॉक मत पत्रों की गणना की गई। उसके उपरांत वार्ड सदस्यों की फिर अध्यक्ष पदों हेतु पड़े मतों की गणना की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पालिका चम्पावत एवं लोहाघाट के मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। मतगणना के दौरान स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में तैनात प्रेक्षक भवान सिंह चलाल मतगणना स्थल डिग्री कॉलेज टनकपुर एवं चन्द्र सिंह धर्मशक्तू चंपावत मतगणना स्थल में उपस्थित रहे।

चारों नगर निकाय क्षेत्रों में चम्पावत नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडेय विजयी रहीं, जिन्हें 1964 मत प्राप्त हुए। द्वितीय स्थान पर निर्दलीय प्रयाशी ममता वर्मा रही जिन्हें 1854 मत प्राप्त हुए। लोहाघाट नगर पालिका से भाजपा प्रयाशी गोविंद वर्मा विजयी रहे जिन्हें 2300 मत प्राप्त हुए। द्वितीय स्थान पर रहे कांग्रेस प्रयाशी रनजीत अधिकारी को 859 मत प्राप्त हुए।
टनकपुर नगर पालिका से भाजपा प्रयाशी विपिन कुमार विजयी रहे। जिन्हें कुल 4557 मत प्राप्त हुए। द्वितीय स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी हीमा वर्मा रही जिन्हें 3407 मत प्राप्त हुए। बनबसा नगर पंचायत से भाजपा प्रयाशी रेखा देवी विजयी रही जिन्हें 1603 मत प्राप्त हुए। द्वितीय स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र कुमार रहे जिन्हें 1528 मत प्राप्त हुए। मतगणना समाप्ति पर सभी रिटर्निंग अधिकारियों,(अध्यक्ष एवं सदस्य पद) द्वारा विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।











