पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ खबर : मेडिकल कॉलेज निर्माण का रास्ता साफ, 27 से शुरू होगा कार्य

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ के चंडाक में 27 अप्रैल से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू होगा। पूर्व में निविदा प्रक्रिया तीन बार निरस्त हो गई थी। चौथी बार निविदा प्रक्रिया पूरी हो पाई है। हैदराबाद की मैसर्स पॉवर नैक कंपनी मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण करेगी।

निर्माण ईकाई उत्तराखंड पेयजल निगम पिथौरागढ़ और हैदराबाद की कंपनी मैसर्स पॉवर नैक कंपनी के बीच 362.27 करोड़ रुपये का अनुबंध हुआ है। इसके तहत चंडाक में मेडिकल कॉलेज बनेगा, जहां छात्रों की पढ़ाई होगी जबकि बेस अस्पताल में प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। बेस अस्पताल में वर्तमान में 200 बैड बनाए गए हैं, जिन्हें 300 और बढ़ाकर 500 किया जाएगा। इसके अलावा यहां पर दो ओपीडी, दो आईपीडी, एक लांड्री, एक एडमिनिस्ट्रेशन, एक आपातकालीन और एक सर्विस ब्लाॅक बनाया जाएगा।

वहीं चंडाक में चार-चार मंजिल के तीन एकेडमिक ब्लाॅक, गर्ल्स इंटर्न हॉस्टल, ब्वायज इंटर्न हॉस्टल, दो गर्ल्स और दो ब्वायज हॉस्टल, सीनियर रेजीडेंट हॉस्टल, चार मंजिला नर्स हॉस्टल, चार मंजिला जूनियर रेजीडेंट हॉस्टल, टाइप-थ्री के दो ब्लाॅक बनेंगे जिसमें 16 क्वार्टर बनेंगे। टाइप-फोर के दो ब्लाॅकों का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के लिए एक ब्लाॅक बनाया जाएगा।

वर्ष 2016 में मिली थी मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में वर्ष 2016 में मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति मिली थी। इसके लिए 455 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। 76 करोड़ रुपये अवमुक्त भी हो गए थे। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए नगर से आठ किमी दूर 25 एकड़ भूमि का चयन किया गया था।

मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद छात्र-छात्राओं के लिए दाखिले का अवसर बढ़ेंगे। मेधावी और गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी इसमें दाखिला मिल जाएगा। उन्हें निजी कॉलेज में भारी-भरकम फीस नहीं देनी पड़ेगी। इसके अलावा कॉलेज से नए डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ भी निकलेगा जिससे डॉक्टरों की समस्या दूर होगी। डॉ. अरविंद बरनौलिया, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़।

पिथौरागढ़ में 27 अप्रैल से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। हैदराबाद की मैसर्स पॉवर नैक कंपनी के बीच अनुबंध हो गया है। गिरीश पंत, सहायक अभियंता, निर्माण ईकाई उत्तराखंड पेयजल निगम पिथौरागढ़