विश्व पर्यावरण दिवस पर चम्पावत में वृहद स्तर पर होंगे वृक्षारोपण, स्वच्छता व जनजागरूकता कार्यक्रम
जनपद के हर बूथ पर 10 पौधे, सफाई अभियान और पर्यावरण शपथ
चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत में कल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा। “Ending Plastic Pollution Globally” थीम पर आधारित इस दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन, स्वच्छता एवं जनजागरूकता से संबंधित विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर दी गई है।
कार्यक्रमों का उद्देश्य जनमानस को पर्यावरणीय चेतना से जोड़ना तथा सहभागिता के माध्यम से स्थायी प्रयासों को बढ़ावा देना है। जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्ध-शासकीय कार्यालयों, नागरिक समाज संगठनों, स्वयं सहायता समूहों एवं विद्यालयों/महाविद्यालयों में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, नौलों एवं जलाशयों की सफाई, पर्यावरण व मतदाता शपथ, रंगोली, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।
मुख्य कार्यक्रम छतार स्थित नर्सिंग कॉलेज में प्रातः 07:00 बजे हरित योग के साथ कार्यक्रम आयोजित होगा, साथ ही वृहद वृक्षारोपण, योग, स्वच्छता एवं सम्मान समारोह सहित विभिन्न गतिविधियाँ संपन्न होंगी। प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलओ की देखरेख में 10 वृक्षों का रोपण, सफाई एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व उप निरीक्षक, वन विभाग के कार्मिक, विद्यालयों के शिक्षक एवं स्वयं सहायता समूह की सहभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी।
शहरी निकाय क्षेत्रों, पूर्णागिरि धाम, जनपद के प्रमुख मार्गों एवं व्यूपॉइंट्स पर भी विशेष स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। कार्यक्रमों के समुचित समन्वय हेतु प्रभागीय वनाधिकारी श्री नवीन चंद्र पंत को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नामित नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सहभागिता करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, मुख्य कृषि अधिकारी धनपद कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान बिलाल यूनुस, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम वी के पाल, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे
