उत्तराखण्डनवीनतम

पीएम मोदी सोमवार को करेंगे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुमाऊं के इन रेलवे स्टेशनों का करेंगे शिलान्यास

ख़बर शेयर करें -

बरेली/टनकपुर। भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु उनके पुनर्विकास का कार्य तथा समपारों पर संरक्षा के दृष्टिकोण से रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में 26 फरवरी 2024 को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण किया जायेगा। इसके अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 6 रेलवे स्टेशनों यथा बरेली सिटी, काशीपुर जं., पीलीभीत जं., टनकपुर, गुरसहायगंज एवं कन्नौज का पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 49 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण किया जायेगा। इन रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के निर्माण से ट्रेनों के समय पालन में सुधार के साथ ही ट्रेनों की संरक्षा एवं सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा तथा आवागमन की सुविधा को बेहतर करने में सहायता मिलेगी। इसके अतिरिक्त उक्त रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के बन जाने से नगर में निर्बाध सड़क परिवहन हो सकेगा। इसके साथ ही समपार पर कार्यरत रेल कर्मचारियों को अनुरक्षण हेतु अन्यत्र लगाया जा सकेगा। रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास जिन पर शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम आयोजित होगा उसका विवरण निम्नवत हैः-

1- लालकुआं-भोजीपुरा रेलखंड के पंतनगर-लालकुआं रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 60/11-12 पर स्थित समपार संख्या 48/ए (घोड़ानाला बिन्दुखत्ता फाटक) में प्रस्तावित अंडरपास का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक लालकुआं मोहन सिंह विष्ट के नेतृत्व में होगा।
2- काशीपुर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास एवं स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट एवं राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, क्षेत्रीय विधायक काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा तथा रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में होगा।
3- पीलीभीत-टनकपुर रेल खंड के बनबसा-टनकपुर रेलवे स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या-57/2-3 पर स्थित एल.एच.एस. संख्या 43 का उद्घाटन ग्राम प्रधान सैलानी गोठ चम्पावत (उत्तराखंड) हरीश के नेतृत्व में होगा।
4- पीलीभीत-टनकपुर रेल खंड के बनबसा-टनकपुर रेलवे स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 60/4-5 पर स्थित एल.एच.एस. संख्या 44 का उद्घाटन ग्राम प्रधान मनिहारीगोठ, चम्पावत (उत्तराखंड) मोहम्मद जमीर के नेतृत्व में होगा।
5- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत टनकपुर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा सहित जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में होगा।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड