नवीनतमनैनीताल

पुलिस प्रशासन ने हल्द्वानी के इस चर्चित रेस्टोरेंट में की छापेमारी, आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने से मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन, बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यशालाओं में प्राप्त इनपुट के आधार पर चिन्हित संवेदनशील स्थान में सम्मिलित GRD रेस्टोरेंट छड़ायल का कल नगर मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी द्वारा संयुक्त रूप से थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता के साथ छापेमारी करते हुए जांच की गई।

जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से अभय सिंह एवं कैलाश टम्टा भी उपस्थित थे। जांच के दौरान रेस्टोरेंट के प्रथम तल पर संचालित पूल टेबल कॉर्नर में आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने तथा रेस्टोरेंट द्वारा होटल के रूप में संचालित कक्षों में रुकने वाले व्यक्तियों के विवरण का समुचित रखरखाव न करने की दृष्टिगत पुलिस एक्ट में दोनों संचालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा रेस्टोरेंट में एक्सपायरी डेट की सामग्री पाए जाने एवं अन्य कमियां पाए रेस्टोरेंट स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा भी परिसर का निरीक्षण करने पर स्वीकृत मानचित्र ना दिखाए जाने के क्रम में परिसर स्वामी के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जा रही है।