जनपद चम्पावतटनकपुरबनबसा

पुलिस प्रशासन ने सिख तीर्थ यात्रियों को लौटाया, कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। लॉकडाउन में भी प्रसिद्ध तीर्थस्थल रीठासाहिब जा रहे सिख तीर्थ यात्रियों को जगबूढ़ा पुल पर पुलिस प्रशासन की टीम रोक लिया। कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट न दिखाने पर तमाम तीर्थ यात्रियों को वापस लौटा दिया गया। यात्री दोपहिया वाहनों से भी पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों ऐसे ही कुछ यात्रियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जो पॉ​जिटिव आए। अब जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से बगैर निगेटिव रिपोर्ट लाए आ रहे यात्रियों को रोकना और उन्हें लौटाना शुरू कर दिया है। सिख यात्रियों ने इसका विरोध भी किया। इस पुलिस प्रशासन ने उन्हें समझाबुझा कर वापस भेज दिया। नायब तहसीलदार पिंकी आर्या ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप अन्य राज्यों एवं तराई जिलों से पर्वतीय जिलों पर जा रहे लोगों को कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। रिपोर्ट न दिखाने पर ही यात्रियों को रोका गया। इस दौरान सीओ अविनाश वर्मा, कोतवाल बनबसा धर्मवीर सोलंकी, एसआई मोहन भट्ट आदि मौजूद रहे।

Ad