75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सुश्री वंदना वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत द्वारा पुलिस लाईन चम्पावत में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलायी गयी राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ

जनपद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित जनपद के सभी थाना /शाखा कार्यालयो में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए दिलायी गयी राष्ट्रीय एकता की शपथ

आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार पुलिस लाइन चम्पावत में वंदना वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलायी गयी ।
इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थानों/चौकियों/पुलिस कार्यालय/अग्निशमन केन्द्रों में कार्यालय प्रभारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अपने अधीनस्थों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलायी गयी।
