क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

रीठासाहिब क्षेत्र में 11 किलो चरस तस्करी में फरार दूसरे अभियुक्त को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। थाना रीठासाहिब क्षेत्र में गत वर्ष 11 किलो चरस तस्करी में फरार दूसरे अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में धर दबोचा।

Ad

एसपी अजय गणपति के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत रीठासाहिब पुलिस ने एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में चौकी बुड़म क्षेत्र में मोटर साइकिल टैक्सी वाहन संख्या UK04TB-4226 अपाचे में अभियुक्त साहिल नेहरा पुत्र शमशेर सिंह,उम्र 22 वर्ष, निवासी H. NO- 624 निन्दाना, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा के कब्जे से 11.200 किलोग्राम चरस बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था, घटना में शामिल 3 अन्य अभियुक्तगण जो कि मौके से फरार हो गये थे, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे।
6 जनवरी को पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त जगबीर पुत्र जय सिंह निवासी किला जफरगढ़, थाना जुलाना, जिला जींद, हरियाणा उम्र 36 वर्ष को हरियाणा राज्य से गिरफ्तार किया गया ।

इसी मामले से संबंधित आरोपी परमजीत राठी पुत्र स्व.राजेंद्र सिंह, निवासी निदाना थाना महम जिला रोहतक को सिडकुल ढाल, रुद्रपुर, थाना ट्रांजिट कैंप, जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। तीसरे अभिव्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास भी पुलिस कर रही है
पुलिस टीम में कमलेश भट्ट थानाध्यक्ष रीठासाहिब, कानि0 वीर सिंह, कानि0 गिरीश भट्ट, एसओजी की टीम शामिल रही।

Ad Ad Ad