टनकपुर में एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च


टनकपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जुट गए हैं। शनिवार को जनपद चम्पावत के मैदानी क्षेत्र टनकपुर नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान जवानों ने क्षेत्रीय जनता को निष्पक्ष व निडर होकर चुनाव में प्रतिभाग करने का संदेश दिया। साथ ही चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों ने टनकपुर कोतवाली से होते हुए नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र मनिहारगोठ और ज्ञानखेड़ा से होते हुए पीलीभीत चुंगी सहित विभिन्न गली मोहल्ले में फ्लैग मार्च निकाला। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने सभी से चुनाव अचार संहिता का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से प्रलोभन देकर मतदाताओं को प्रभावित करने धांधली का प्रयास करने तथा गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

