टनकपुर में पुलिस ने 3.15 ग्राम स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार
टनकपुर। पुलिस ने एक युवक को 3.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। ड्रग फ्री देवभूमि बनाये जाने को लेकर दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस एसपी अजय गणपति के निर्देशन में लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। शनिवार को पुलिस ने सालबनी जंगल के पास एक व्यक्ति को 03.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवक का नाम कामरान खान उर्फ कम्मू पुत्र रेहान खान है। वह अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 3 टनकपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस ने बताया है कि कामरान खान के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में उ0नि0 दिलबर सिंह, हे0 कानि0 एजाज अहमद, कानि0 शाकिर अली व कानि0 नासिर अली शामिल रहे।