टनकपुर में पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

टनकपुर। पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की है।

एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देसानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत मंगलवार को पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देशन में रोडवेज वर्कशॉप के पास स्थित खाली प्लॉट के पास से अभियुक्त कोमल सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम बिछुआ थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से 20.00 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसके द्वारा स्मैक खटीमा नानकमत्ता क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर लोहाघाट व पिथौरागढ़ क्षेत्रों मे उंचे दामों में बेची जाती है। वह स्वयं भी उसका उपभोग करता है। पुलिस टीम में एसआई जितेंद्र सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल रामलाल, कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह शामिल रहे।
