गोस्वामी समाज सेवा समिति ने उठाई आदि शंकराचार्य एवं गुरु गोरखनाथ बोर्ड गठन की मांग
लोहाघाट। गोस्वामी समाज सेवा समिति का जिला सम्मेलन जिला संयोजक उत्तम नाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव गंगा गिरि गोस्वामी की देखरेख में प्रदेश के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में तय हुआ कि समिति सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में भी भागीदारी के साथ ही गोस्वामी समाज के उत्थान के लिए भी कार्य करने का संकल्प लिया गया।
बैठक में अन्य प्रदेशों की भांति उत्तराखंड राज्य में भी आदि शंकराचार्य एवं गुरु गोरखनाथ नाथ बोर्ड के गठन करने के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष उठाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। नव गठित कार्यकारिणी को मनोनीत कर सम्मेलन के मुख्य अतिथि गंगा गिरि गोस्वामी ने शपथ ग्रहण भी कराई। साथ ही ब्लाक कार्यकारिणी के गठन करने के लिए निर्देश भी दिए, ताकि समाज संगठित होकर विकास की मुख्य धारा से जुड़े और गोस्वामी समाज आगे बढ़े।
जिला कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष उत्तम नाथ गोस्वामी, जिला प्रभारी जीवन गिरि गोस्वामी, जिला महामंत्री निर्मल नाथ गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष विकास गिरि, कोषाध्यक्ष सुभाष गिरि गोस्वामी, मीडिया प्रभारी महेश नाथ गोस्वामी व टीसी सदस्य गोपाल गिरि गोस्वामी, नवीन नाथ गोस्वामी को बनाया गया है ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पाटी थाना प्रभारी देव नाथ गोस्वामी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में देव नाथ गोस्वामी, राजेन्द्र गिरि गोस्वामी, गंगा गिरि गोस्वामी, देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, रविशंकर गोस्वामी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भैरव गिरि, नरेंद्र नाथ गोस्वामी, नरेश गिरि गोस्वामी, गणेश नाथ गोस्वामी, ललित मोहन गोस्वामी, विष्णु गिरी गोस्वामी, शंकर गिरि गोस्वामी, भूपाल गिरि गोस्वामी, किशन गिरि गोस्वामी, भुवन गोस्वामी, मुकेश गिरि, लछमन नाथ आदि ने संबोधित किया। संचालन कैलाश नाथ गोस्वामी ने किया।