टनकपुर के होटल से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार


टनकपुर। पुलिस ने नगर के एक होटल से हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। चोरी करीब एक सप्ताह पहले हुई थी। पुलिस ने गिरफ्तार चोर से चोरी का माल बरामद किया है।
गत 24 जून को होटल जयश्री के मालिक बसंत सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि 18 जून की रात्रि में उनके होटल पर यात्री बन कर ठहरे हुए एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके होटल के कमरों का ताला तोड़कर तीन एलईडी टीवी चोरी कर लिए। पुलिस ने धारा 457/380 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना एसआई जितेंद्र सिंह को सौंपी। पुलिस टीम ने घटना के अनावरण को क्षेत्र के लोगों से व्यापक पूछताछ व सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर खास को सम्पर्क किया। सीसीटीवी भी खंगाले गए। सर्विलांस की भी मदद ली गई। पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले पंकज कुमार पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी कंटूर थाना व जिला कासगंज उत्तर प्रदेश को शारदा घाट टनकपुर के पास से चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने चोरी के माल को शारदा घाट में आने जाने वाले यात्रियों को बिक्री करने के लिए ले जाया जा रहा था। उसने पूछताछ में बताया है कि वह अक्सर विभिन्न होटलों में किराए में कमरा लेकर ठहरता था। मौका लगते ही होटल से टीवी आदि सामान चोरी कर कर फरार हो जाता था। आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस पता लगा रही है। चोरी के माल की बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवी की वृद्धि की गई है। पुलिस टीम में कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा, एसआई जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह, अजय कुमार, फिरोज आलम, गिरीश भट्ट, विनोद जोशी शामिल रहे।


