नवीनतम

मां पूर्णागिरि मेला # रोजाना उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाब

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम में लगे मेले का आज पांचवां दिन है। मां के दर्शनों को रोजाना ही भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। रोजाना दस हजार से श्रद्धालु मां के दर्शन कर रहे हैं। पूर्णागिरि आने वाले दर्शनार्थी बूम मंदिर भी जा रहे हैं। साथ ही बूम के समीप स्थित राफ्टिंग कैंप का भी लुत्फ उठाने लगे हैं। शारदा नदी में रा​फ्टिंग कर रोमांच का भी अनुभव कर रहे हैं।

साइकिल सवार दर्शनार्थियों से भी वसूला जा रहा पार्किंग शुल्क

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम में लखनऊ, कन्नौज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली समेत यूपी के विभिन्न शहरों से श्रद्धालु साइकिल यात्रा कर भी पहुंच रहे हैं। आरोप है कि नायकगोठ पार्किंग में साइकिल यात्रियों से भी पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। जबकि साइकिल यात्रियों से पार्किंग शुल्क नहीं वसूले जाने की ​व्यवस्था है। इससे श्रद्धालुओं में खासा रोष है। जानकारी के अनुसार चारपहिया वाहनों से 150 रुपये व दोपहिया वाहन से 30 रुपये व हेलमेट के 10 रुपये शुल्क वसूलने की व्यवस्था है। मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया का कहना है कि साइकिल यात्रियों से पार्किंग शुल्क वसूलना अवैध है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की शिकायत के बाद ठेकेदार को हिदायत दे दी गई है। एसडीएम ने चेतावनी दी है कि यदि कोई अवैध वसूली करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड