जनपद चम्पावतटनकपुरबनबसालोहाघाट / आस-पास

चम्पावत # पुलिस ने जिले में चलाया ड्रग्स जागरूकता अभियान, मादक पदार्थों से बचाव को लेकर लोगों को किया जागरूक

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस ने जनपद में ड्रग्स जागरुकता सप्ताह चलाया हुआ है। जिसके तहत लोगों को मादक पदार्थों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। 22 जून से शुरू हुआ जागरूकता सप्ताह 28 जून तक चलेगा। गुरुवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत सीओ अशोक कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात पीताम्बर भट्ट के नेतृत्व में बाजार चम्पावत में, थाना बनबसा क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी के नेतृत्व में थाना कार्यालय बनबसा में, थाना टनकपुर क्षेत्र में एसओ जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में टनकपुर बाजार क्षेत्र, थाना लोहाघाट क्षेत्र में एसआई कुन्दन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य बाजार में एवं थाना रीठासाहिब क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बे में कोविड नियमों के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों, युवकों, वाहन चालकों, व्यापारियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा चलाये जा रहे ड्रग्स जागरूकता सप्ताह अभियान के बारे में जानकारी दी। सभी लोगों को मादक पदार्थो (शराब, चरस, स्मैक व अन्य) के सेवन से मानव शरीर तथा घर परिवार में पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीको के बारे में बताया। “लक्ष्य नशा मुक्ति एप” उत्तराखंड पुलिस द्वारा ड्रग/मादक पदार्थों से लोगों को बचाये जाने, जागरूक करने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये गये लक्ष्य नशा मुक्ति एप में बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से आप अपने क्षेत्रान्तर्गत या स्कूलो के नजदीक या अन्य जगह यदि कोई व्यक्ति मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा हो या लोगों से करवा रहा हो या स्कूलो के नजदीक बीडी, तम्बाकू या अन्य तम्बाकू उत्पाद या मादक पदार्थो की तस्करी कर रहा हो तो उसकी सूचना गोपनीय रूप से उक्त एप के माध्यम से दे सकते हैं। ऐप के माध्यम से सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गोपनीय रखा जाता है तथा तस्करों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाती है। लोगों को यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बनाये गये Uttarakhand Traffic Eyes App के बारें में लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से अब आप भी अपने क्षेत्रान्तर्गत यदि किसी वाहन चालक द्वारा नियमों का पालन नही किया जाता है तो उसके जानकारी पुलिस को दे सकते है । यदि किसी वाहन चालक द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो उसकी फोटो खींचकर उक्त ऐप में अपलोड कर दे जिससे उसकी सूचना पुलिस तक पहुंच जाएगी तथा पुलिस द्वारा सुचना मिलते ही ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड