जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत जिले की पुलिस ने 106 वाहन चालकों के खिलाफ की चालानी कार्यवाही, अल्टो, ट्रैक्टर व बोलेरो को किया सीज

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का पालन कराये जाने को लेकर रविवार को जिले की सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस ने 106 वाहन स्वामियों /चालकों के खिलाफ चालानी/वैधानिक कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने तीन वाहन सीज किए व 19 वाहनों चालकों का कोर्ट चालान किया। पुलिस ने ललुवापानी निवासी प्रकाश राम की अल्टो को सीज कर दिया। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि कार एक लाख किमी से अधिक चल गई है, लेकिन आज तक उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है। वाहन स्वामी के पास कार से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले। आरोप है कि वाहन स्वामी बिना वैध कागजातों के वाहन में लोगों को ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस ने बगैर नंबर के एक ट्रैक्टर को भी सीज किया। ट्रैक्टर को शिव नारायण पुत्र मंगली, निवासी सैतुलागंज, थाना इस्लामनगर, बदायूं, उत्तर प्रदेश चला रहा था। वहीं टनकपुर पुलिस ने UA05-3929 नंबर की बोलेरो को सीज किया। बोलेरो का चालक मोहन पुत्र सुन्दर, निवासी वार्ड न0 04, टनकपुर बगैर ड्राइविंग लाइसेंस व ओवरलोडिंग सवारी ढो रहा था।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड